UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में बड़ा फेरबदल होने वाला है साथ ही संगठन में भी विस्तार की चर्चा तेज है।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के दिल्ली दौरे के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है।सीएम योगी ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है।
Read More:UP Weather: प्रदेश में मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, जानें किन-किन जिलों में अभी भी बारिश के आसार…
CM योगी की PM मोदी से दिल्ली में मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की।इन बैठकों में यूपी भाजपा अध्यक्ष के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं हालांकि शीर्ष नेताओं से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है।
नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा जारी
माना जा रहा है कि,उत्तर प्रदेश में मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र चौधरी की जगह किसी नए चेहरे को लाने की योजना है जो सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल को साध सके।इसके अलावा यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रशासनिक फेरबदल पर भी सीएम योगी की शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा हुई है।
2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी उन नेताओं को बाहर करने की योजना बना रही है जिनका काम संतोषजनक नहीं है साथ ही पार्टी नए चेहरों को मौका देकर सामाजिक समीकरणों को मजबूती प्रदान करने की तैयारी में जुटी है।सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बाकी शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात में 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है।सीएम योगी ने पीएम मोदी को प्रदेश में हो रही विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था पर भी विस्तृत जानकारी दी है।
कौन होगा BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष?
आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पार्टी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है।ऐसे में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा शीर्ष नेताओं की ओर से जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है।हालांकि यूपी बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन पार्टी की तरफ से अगर किसी नए नाम की भी घोषणा की जाती है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।