UP News: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर एक भद्दा कमेंट किया है, जो उन्होंने एक टीवी डिबेट शो के दौरान किया. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विवाद और गहरा गया है.
मस्जिद में बैठक को लेकर डिबेट के दौरान विवादित टिप्पणी
बताते चले कि हाल ही में दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी की एक बैठक हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन समेत अन्य नेता मौजूद थे. इस बैठक को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी, जहां मौलाना साजिद रशीदी भी मौजूद थे. डिबेट के दौरान मौलाना ने तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि बैठक में दो महिलाएं मौजूद थीं, जिनमें से एक इकरा हसन सिर ढक कर बैठी थीं। इसके बाद उन्होंने डिंपल यादव के कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
महिलाओं में रोष, सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
मौलाना की इस टिप्पणी के खिलाफ समाज और खासतौर पर महिलाओं में जबरदस्त गुस्सा देखा गया है. सोशल मीडिया पर मौलाना के बयान की आलोचना की जा रही है और लोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. डिबेट का वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो चुका है और कई सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है.
लखनऊ में दर्ज हुआ केस, कई धाराओं में मामला
इस विवादित बयान के चलते मौलाना साजिद रशीदी पर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. समाजवादी पार्टी नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. मौलाना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस संख्या 290/25 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
आपको बता दे कि, मौलाना साजिद रशीदी पहले भी कई विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में रह चुके हैं. फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी। उस समय बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि रशीदी ने खुलकर बीजेपी के समर्थन की बात कही थी.
शिवाजी और वक्फ पर भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी
इतना ही नहीं, न्यज एजेंसी से बातचीत में मौलाना ने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि शिवाजी ने मराठा राजाओं पर हमला किया था और उनकी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं थी। साथ ही वक्फ संपत्ति को लेकर उन्होंने कहा था कि जो लोग मुसलमानों को सड़कों पर लाने की बात कर रहे हैं, उनकी वक्फ प्रॉपर्टी की जांच होनी चाहिए.
मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी ने एक बार फिर उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया है. महिलाओं और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में भारी रोष है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब देखना होगा कि आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है.
Read More: Mansa Devi Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर तक का पैदल मार्ग कितना मुश्किल? जानिए पूरी जानकारी