UP News: आम उठाने गए बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार,माली ने पेड़ से बांधा और मुंह में ठूसा आम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
maharajganj

Uttar Pradesh: चौक थाना क्षेत्र के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में एक अमानवीय घटना सामने आई है. गांव के बाग में गिरा हुआ आम उठाने गए तीन बालकों को बाग के माली ने कड़ी सजा दी है. माली ने न केवल तीनों बच्चों को पेड़ में बांध दिया, बल्कि उनके मुंह में एक-एक आम भी ठूस दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है. वीडियो के प्रसारित होने के बाद पुलिस ने बाग के माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read More: कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi को बॉम्बे HC से बड़ी राहत,जानिए क्या था मामला ?

बच्चों को रस्सी से पेड़ में बांध दिया

बताते चले कि घटना गुरुवार सुबह की है, जब छह वर्षीय नीतिश अपने दो साथियों, पांच वर्षीय बालबीर और अंश के साथ, बाग के किनारे खेल रहा था. आम की लालच में तीनों बच्चे बागीचे में जाकर गिरा हुआ आम उठाने लगे. उसी समय बाग का माली आ धमका और तीनों बच्चों को पकड़ लिया. इसके बाद माली ने बच्चों को रस्सी से पेड़ में बांध दिया और उनके मुंह में आम ठूस दिया. बच्चों को पेड़ में बांधने के बाद वहां पर भीड़ जुट गई, और कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले की सूचना पाकर बच्चों की माताएं मौके पर पहुंचीं और उन्हें घर लेकर गईं, इस मामले में नीतिश की मां अनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बाग के माली सुदर्शन समेत तीन लोगों पर बच्चों को बांधकर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.चौक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि बच्चों को बंधक बनाने के मामले में पिपरिया गांव निवासी बाग के माली सुदर्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More: Maharashtra MLC Election: वोटिंग शुरू, इंडी गठबंधन का जोश हाई, भाजपा विधायक के मतदान करने पर कांग्रेस ने जताया एतराज

कठोर कदम उठाने की आवश्यकता

यह घटना समाज में बच्चों के प्रति अमानवीय व्यवहार की एक और मिसाल है और इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है. बच्चों को इस प्रकार की सजा देना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि नैतिक रूप से भी गलत है. पुलिस की तत्परता और उचित जांच से उम्मीद है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं नहीं होंगी.

Read More: Lakhimpur Kheri: बाढ़ का कहर,कंधे पर बहन के शव को लेकर 5 किमी पैदल चला भाई

Share This Article
Exit mobile version