UP News: मायावती सरकार में हुए स्मारक घोटाले में फंसे BJP MLA त्रिभुवन राम पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
ED

BJP MLA Tribhuvan Ram: मायावती सरकार के कार्यकाल में हुए चर्चित स्मारक घोटाले (smarak scam case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घोटाले में लगभग 14 अरब रुपये के घोटाले की बात सामने आई है। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक त्रिभुवन राम (Tribhuvan Ram) पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। ईडी ने वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक त्रिभुवन राम को समन जारी किया है। ईडी की नजर में त्रिभुवन राम की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, जिसके चलते उन्हें तलब किया गया है।

Read more: Ganderbal Terror Attack: क्या है ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’? जो सुरक्षा बलों के लिए बनता जा रहा बड़ा सिरदर्द जानिए इसके बारे में

दिवाली से पहले पेश होने के दिए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम (Tribhuvan Ram) और एक अभियंता को दिवाली से पहले प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के आदेश दिए गए हैं। ईडी ने इसी घोटाले के संबंध में खनन विभाग के तत्कालीन संयुक्त निदेशक और सलाहकार सुहैल अहमद फारुखी को भी समन भेजा है। मामले की जांच में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों और विधायकों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी कई अधिकारियों से ईडी पूछताछ कर चुकी है, जिसमें मायावती सरकार के प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Read more: “मौत की सम्त जान चलती रही…” मशहूर शायर फहमी बदायूंनी को नम आंखों से दी आखिरी विदाई

बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम ने दी सफाई

स्मारक घोटाले में अपना नाम आने के बाद बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इस घोटाले से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है। त्रिभुवन राम ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने जांच एजेंसियों को स्पष्ट किया था कि उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि वह किसी भी जांच में पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं और उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।

Read more: UP Encounter: एनकाउंटर को लेकर आई नई गाइडलाइन, DGP ने जारी किए दिशा-निर्देश

ईडी की नजर में पूर्व अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध

ईडी की जांच के दायरे में सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। स्मारक घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में खनन विभाग के तत्कालीन निदेशक रामबोध मौर्य, बसपा सरकार के दौरान प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अधिकारी मोहिंदर सिंह और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के तत्कालीन उपाध्यक्ष हरभजन सिंह से भी पूछताछ की है। ईडी ने इन अधिकारियों के बयानों को दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है।

Read more: Bahraich Violence: डिप्टी एसपी के बाद एएसपी ग्रामीण पर गिरी गाज, सरकार ने उठाए सख्त कदम

क्या है स्मारक घोटाला?

स्मारक घोटाला मायावती (mayawati) सरकार के दौरान हुए उन परियोजनाओं से जुड़ा है, जिनमें विभिन्न स्मारकों और पार्कों के निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थीं। कहा जा रहा है कि इस घोटाले में लगभग 14 अरब रुपये का घोटाला किया गया था। इस मामले में उच्च पदस्थ अधिकारी, अभियंता और अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल थे। ईडी की जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर अब कार्रवाई की जा रही है।

Read more: Lucknow के Fun Republic Mall का नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, लगी सोने की सबसे बड़ी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

विपक्ष ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि बीजेपी का ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ नारा सिर्फ दिखावा है और पार्टी के नेता खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विपक्षी नेताओं ने इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Read more: Byju’s News:”बायजू का वैल्यू अब जीरो, निवेशकों ने संकट में कंपनी को छोड़ा”,संस्थापक रवींद्रन का बड़ा बयान आया सामने

ईडी की जांच से बढ़ी मुश्किलें

स्मारक घोटाले में ईडी की जांच तेज हो गई है और इसमें बीजेपी विधायक त्रिभुवन राम का नाम सामने आना मामले को और गंभीर बना रहा है। हालांकि, विधायक ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जांच में उनके सहयोग से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस मामले में अब सभी की निगाहें ईडी की जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Read more: UP News: ‘बहराइच की हिंसा भाजपा की साजिश’, करहल में नामांकन के दौरान Akhilesh Yadav ने भाजपा पर साधा निशाना

Share This Article
Exit mobile version