UP News: गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। वाराणसी फोरलेन पर स्थित मेहरौली ढाबा के पास मिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार डंपर सामने चल रही रोडवेज बस से टकरा गया। इस हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद बेलीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Read more: West Bengal Heavy Rain: बंगाल में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी
जानें पूरा मामला…
हादसा उस समय हुआ जब चंदौली डिपो की रोडवेज बस करीब 20 यात्रियों को लेकर कचहरी बस स्टेशन की ओर जा रही थी। जैसे ही बस मेहरौली ढाबा के पास पहुंची, पीछे से आ रहे डंपर ने तेज रफ्तार में आकर बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रही काशी डिपो की एक और बस से जा टकराई। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। बस की पिछली सीटों पर बैठे छह यात्रियों को चोटें आईं।
मौके पर पहुंची टीम…
घटना की सूचना मिलते ही बेलीपार थाना प्रभारी विशाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जबकि बाकी यात्रियों को दूसरे वाहन से कचहरी बस स्टेशन तक पहुंचाया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, दुर्घटना में शामिल डंपर और रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान की जा रही है और घटना की जांच की जा रही है।
Read more: Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ का कहर, पालतू कुत्ते ने बचाई 67 लोगों की जान
जानकारी के अनुसार…
जानकारी के मुताबिक, सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और किसी की जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल रहा, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से हालात जल्द ही काबू में आ गए। यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के गंभीर परिणामों को उजागर करती है। पुलिस अब डंपर चालक की गिरफ्तारी और घटना के कारणों की जांच में जुटी है।