UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कासगंज जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। सुबह करीब 11:27 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां पर उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर और माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। सीएम योगी ने इस अवसर पर कासगंज जिले के विकास के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
Read More: Moradabad Fire: मुरादाबाद के भोजपुर में लगी भीषण आग, 60 गोदाम जलकर खाक, लाखों का नुकसान
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा..
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब एक नया रूप ले रहा है और प्रदेश में बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन कासगंज के इतिहास में विशेष महत्व रखता है क्योंकि 724 करोड़ की विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन से कासगंज जिले में समग्र विकास की राह खुलने की उम्मीद है।
सीएम योगी ने विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं
सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान कासगंज जिले के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सोरों का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने जिले में म्यूजियम बनाने, दरियागंज झील और नदरई पुल के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं को भी मंजूरी दी। सीएम योगी ने इन विकास योजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि कासगंज में बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
724 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम योगी ने कासगंज जिले में 724 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें भगवान बाराह की जन्म स्थली पर आने का अवसर मिला। उन्होंने कासगंज की भूमि को नमन किया और इस अवसर पर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
सीएम योगी ने दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश
सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और भारत की सेना की वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन को ऐसा सबक सिखाया है जिसे वह हमेशा याद रखेगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि भारत ने यह साबित कर दिया है कि यदि हमारे एक भी नागरिक की जान जाएगी, तो दुश्मन को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में 724 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कासगंज को उत्तर प्रदेश के प्रमुख विकास क्षेत्रों में से एक बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने जिले में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की और डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल को सफल बताया।
Read More: Kasganj में बड़ा हादसा.. गंगा स्नान के दौरान छह लोग डूबे, दो अभी भी लापता