UP News: “बुलडोजर सबके हाथ में फिट नहीं होता, इसे चलाने के लिए दृढ़ संकल्प चाहिए”, CM योगी ने विपक्ष को जमकर लताड़ा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिना नाम लिए विपक्षी नेताओं, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा जवाब दिया। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में योगी ने कहा कि “बुलडोजर सबके हाथ में फिट नहीं होता। इसे चलाने के लिए बुलडोजर जैसी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है।” उनका इशारा स्पष्ट था कि केवल शारीरिक ताकत से नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता से ही दंगाइयों और अपराधियों का मुकाबला किया जा सकता है।

Read more: Delhi में केंद्र ने बढ़ाई उपराज्यपाल की पावर, विभिन्न बोर्डों और निकायों में अब कर सकेंगे नियुक्तियां

अखिलेश यादव की टिप्पणी पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें यादव ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद 2027 के बाद बुलडोजर को गोरखपुर की ओर मोड़ देंगे। योगी ने इस टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि “अब टीपू भी सुल्तान बनने के सपने देख रहे हैं। कुछ समय पहले एक नाटक आता था ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’, अब ये लोग भी ऐसे सपने देख रहे हैं।” योगी ने यह भी जोड़ा कि “जब इनको अवसर मिला था, तब इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।”

Read more: Delhi में आज हुआ MCD Ward कमेटियों के चुनाव, उपराज्यपाल ने दिया था समय पर संपन्न कराने का आदेश

पूर्व सपा सरकार की करी आलोचना

मुख्यमंत्री ने पूर्व सपा सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में नौकरियों की प्रक्रिया में व्यापक वसूली होती थी। उन्होंने दावा किया कि “उन दिनों जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक था। इन लोगों के पास अवसर था, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। प्रदेश की जनता ने इनका अमर्यादित आचरण देख लिया है। इन पर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है।”

Read more: Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, कहा- “चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, लेकिन पांव हमेशा जमीं पर रखो”

युवाओं को नए अवसर देने का दिया आश्वासन

योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान सरकार की सफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “अगर युवाओं की राह में कोई भी बाधा है, तो उसे हटाया जाएगा। बेईमानी करने वालों की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।” उनका यह बयान उन नियुक्ति पत्रों को लेकर था जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 1334 अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन को वितरित किए गए थे।

Read more: Rahul Gandhi in Kashmir: जनसभाओं में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा-“पीएम मोदी के 2 दोस्त-अंबानी और अडाणी”

सीएम ने यूपी की आर्थिक प्रगति को किया उजागर

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि “प्रदेश में तेजी से ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में सुधार हुआ है। 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिससे डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना ने भी प्रदेश को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान और टिप्पणियों से साफ जाहिर है कि वह विपक्षी नेताओं की नकारात्मक छवि को उजागर करना और अपनी सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश करना चाह रहे थे।

Read more: 69000 Teacher Recruitment: अभ्यर्थियों ने घेरा BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आवास, तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

Share This Article
Exit mobile version