UP news: दुर्गंध-सुगंध से शुरु हुई यूपी में अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच जुबानी जंग अब पोस्टर वॉर और ईद के दिन सपा मुखिया को ईदगाह जाने से रोकने तक आ गई।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ईद के मौके पर राजधानी लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह जाने वाले थे लेकिन उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया गया जिसको लेकर अब सपा मुखिया का प्रदेश सरकार के खिलाफ बयान सामने आया है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि,जब मैं ईदगाह जा रहा था तब जानबूझकर पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की,मैंने उनसे जब जानना चाहा क्यों नहीं जाने दे रहे तो पूरी बैरिकेडिंग लगाकर मुश्किल से एक गाड़ी के साथ जाने दिया ।
ईदगाह जाने से रोके जाने पर भड़के सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव ने ईद पर उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर उनके काफिले को ईदगाह जाने से रोकने का आरोप लगाया और पुलिस के इस कार्य को तानाशाही और आपातकाल जैसा बताया।सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,पीडीए नेता के विरोध में भाजपा का यह कदम है बीजेपी संविधान से देश को चलने नहीं देना चाहती।आगे कहा,वक्फ की बात हम कर रहे हैं,देश में 80 करोड़ लोगों की प्रति व्यक्ति आय क्या है,जीएसटी लेकर आए,नोटबंद लाए बीजेपी के लोग जो लेकर आते हैं अपने पॉलिटिकल फायदे के लिए लाते हैं।आम जनता त्योहार न मना पाए इसके लिए पुलिस बैरिकेडिंग करती है इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया इसको मैं इमरजेंसी समझूं,तानाशाही समझूं या और क्या समझूं?
Read More:Chaitra Ram Navami: श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा पूरा प्रदेश, CM योगी के निर्देश
देश-प्रदेशवासियों को अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई

देश और प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए सपा मुखिया ने कहा,ईद का त्योहार हम सभी एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि,सभी गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करें हमारे देश की यह खूबसूरती है अलग-अलग धर्म के रास्ते पर चलकर लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं।समाजवादी पार्टी ने कहा,भाजपा सरकार की आत्मा में नफरत घुस चुकी है डबल इंजन की सरकार अंसवैधानिक,अलोकतांत्रिक और नफरत का व्यवहार दलित-पिछड़ों के साथ कर रही है वो अस्वीकार्य है।अखिलेश यादव देश में दलित-पिछड़ा और पीडीए के सर्वोच्च नेतृत्व करने वाले नेता हैं।
दुर्गंध-सुगंध को लेकर भी खूब छिड़ी जुबानी जंग
आपको बता दें कि,इससे पहले अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरे के दौरान भाजपा पर दुर्गंध फैलाने वाली पार्टी बताकर विवादित बयान था भाजपा सरकार द्वारा गौशाला बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि,भाजपा को दुर्गंध पसंद इसलिए गौशाला बनवा रही जबकि हमको सुगंध पसंद इसलिए हमने कन्नौज में इत्र पार्क बनाया।अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ क लेकर यह भी कहा कि,व्यक्ति कपड़ों से नहीं अपने विचार एवं कर्म से योगी होता है।