UP News: 22 जनवरी आम आदमी पार्टी यूपी में करेगी ये काम..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: पूरा देश राममय हो चुका है हर कोई अपने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आनंदित है। कहीं अखंड रामायण पाठ हो रहा है तो कहीं भंडारा तो नहीं लोग शोभायात्रा निकाल कर उत्सव मना रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी भी अन्य विपक्ष से अलग राय से काम करती नजर आ रही है। पहले दिल्ली में सुंदरकांड कराया और पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकाली गई।

read more: सूर्य के उपासक श्री राम की नगरी Ayodhya होगी सौर ऊर्जा से जगमग

हवन और प्रसाद वितरण

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानि 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हवन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित करेगी। ये जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्त्ता हवन पूजन और प्रसाद वितरण करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह

सभाजीत सिंह ने बताया कि केजरीवाल सरकर दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजती है. अब तक 82,000 बुज़ुर्ग रामेश्वरम, द्वारकाधीश, हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या जी होकर आ चुके हैं। अयोध्या में 22 को जब प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, हमारी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अयोध्या भेजा जाए। रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है।

read more: राज्य मंत्री के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

Share This Article
Exit mobile version