UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को इतिहास रच दिया गया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 60,244 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह राज्य के इतिहास में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। इस भव्य आयोजन के दौरान गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों मौजूद रहे।
Read More: UP Weather Today: भीषण गर्मी से नहीं मिल रही राहत, यूपी के कई जिलों में तापमान 45 के पार
गृह मंत्री ने यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था की सराहना की
अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि अब राज्य में गुंडों की नहीं, कानून की चलती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले पांच वर्षों में ऐसी न्याय व्यवस्था विकसित की जाएगी जिसमें किसी भी एफआईआर के बाद तीन साल के भीतर सुप्रीम कोर्ट तक से फैसला आ जाएगा।
सीएम योगी ने सिपाहियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर नवचयनित सिपाहियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के युवाओं को भी अब पुलिस सेवा में योगदान का अवसर मिला है। उन्होंने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने 8 साल में 8.5 लाख से अधिक नौकरियां दी हैं।
‘जितना पसीना प्रशिक्षण में, उतना कम खून जंग में’– सीएम योगी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में पुलिस बल की भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि पुलिस के प्रशिक्षण में जितना ज्यादा पसीना बहाया जाएगा, उतना ही जीवन में संघर्ष कम होगा। उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां आए हर व्यक्ति ने पुलिस की कार्यशैली और व्यवहार की सराहना की।
गृह मंत्री का बड़ा बयान
अमित शाह ने कहा कि पहले पुलिस भर्तियों में जातिगत भेदभाव होता था, लेकिन अब तकनीक और पारदर्शिता के चलते भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष हो गई है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में अत्याधुनिक सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, कमांड सेंटर, पीसीआर वैन और 150 से ज्यादा एफएसएल यूनिट्स काम कर रही हैं।
गृह मंत्री ने सभी नवचयनित सिपाहियों से की अपील
कार्यक्रम के अंत में गृह मंत्री शाह ने सभी नवचयनित सिपाहियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को सुरक्षा, सेवा और संवेदनशीलता के मूल मंत्र के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि अब राज्य की कानून-व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इन युवाओं पर है।
Read More: UP News: उत्तर प्रदेश के शहरों के कायाकल्प की तैयारी, ₹1.29 लाख करोड़ की मेगा योजना तैयार