Greater Noida: सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में लगातार निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है जिसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड का शुभारंभ हो गया है कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहें।
UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज से आगाज
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन मौके पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि,उत्तर प्रदेश शासन और 25 करोड़ की जनता की ओर से उपराष्ट्रपति का स्वागत करता हूं मेरे लिए व्यक्तिगत रुप से आनंद और प्रोत्साहन का अवसर है क्योंकि उत्तर प्रदेश को दूसरी बार उपराष्ट्रपति का सानिध्य प्राप्त हो रहा है।सीएम योगी ने कहा कि,यूपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है इसके अलावा एमएसएमई की भी सर्वाधिक इकाई वाला राज्य है।
Read More:‘हमारी सरकार बनते ही हम दिलाएंगे आपका अधिकार’; Jammu की चुनावी जनसभा में BJP पर राहुल गांधी का हमला
उपराष्ट्रपति ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,96 लाख एमएसएमई यूनिट 75 जिलों में हैं आज उत्तर प्रदेश में कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार एमएसएमई दे रहा है 2017 के पहले यह नाम मात्र था 2017 में जब हमारी सरकार आई तब आत्मनिर्भर भारत के तहत कार्यक्रमों को बढ़ाया हम ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट’ लेकर आए उसकी ब्रांडिंग के लिए डिजाइनिंग-पैकेजिंग टेक्नोलॉजी दी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,यूपी ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा है। उप्र में देश का सबसे बड़ा एमएसएमई बेस है। अनेक कार्यक्रम भारत सरकार के साथ मिलकर किए हैं। जो भी यूनिट हैं, मात्र रजिस्ट्रेशन पर किसी आपदा का शिकार होती है तो तत्काल 5 लाख का बीमा देते हैं। तेजी के साथ उप्र में बढ़ा है।
उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी को दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,इस तरह के आयोजन में आकर मुझे बहुत खुशी हुई उन्होंने कहा कि,यहां विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करने पर ऐसा लगा कि वह दुनिया के सबसे विकसित देश में हैं।यह आयोजन प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों तथा दुनियाभर के बायर्स को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करता है।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि,इतने विचारशील, दूरदर्शी और व्यावहारिक सोच के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं।
29 सितंबर को केंद्रीय मंत्री के हाथों होगा समापन
आपको बता दें कि,यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का समापन 29 सितंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के हाथों होगा।इस आयोजन के जरिए यूपी के क्राफ्ट,कुजीन और कल्चर से लोग परिचित होंगे खास तौर पर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों के स्टार्टअप पर भी खास फोकस किया गया है कार्यक्रम में पार्टनर देश के रुप में इस बार वियतनाम शामिल होगा।