UP Vidhan Sabha Winter Session में आज यूपी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Vidhan Sabha Winter Session 2023: UP Vidhan Sabha Winter Session का आज दूसरा दिन हैं। Winter Session के पहले दिन सदन में पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व से विधायक रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को श्रद्धांजलि दी गई थी, जिसके बाद सदन स्थगित कप दिया था। आज सदन में 11 बजे से कार्यवाही शुरु हो गई हैं।

read more: मौसम का बदला मिजाज, ठंड का कहर जारी, स्कूलों का बदला टाइम

ये सबसे बड़ा बजट

आज सदन में यूपी सरकार पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। मिली कुछ जानकारी के अनुसार ये बजट 42000 करोड रुपए तक का हो सकता है। अभी तक का ये सबसे बड़ा बजट होगा। मुख्य रुप से इसका फोकस रामनगरी अयोध्या पर रहने वाला है। इसके साथ-साथ
औद्योगिक विकास और किसानों पर भी इसमें ध्यान दिया जाएगा।

अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा

आपको बता दे कि आज प्रश्न काल के बाद सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। UP Vidhan Sabha Winter Session में सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा।

इस साल का बजट 8500 करोड़ रुपए अधिक

वहीं इस वित्तीय वर्ष के पहले 2022-23 का अनुपूरक बजट लगभग 33500 करोड रुपए का था। पिछले साल के मुताबिक इस साल का बजट 8500 करोड़ रुपए से अधिक बजट का होने की उम्मीद हैं।

सड़कों के निर्माण पर UP Vidhan Sabha Winter Session में विशेष ध्यान

जो बजट दिखाया जाएगा उसमें सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान देंगे। जब लोग दिल्ली से बलिया जाते हैं तो एक हाईवे छोड़कर दूसरे हाईवे पर चढ़ने पर उन्हें काफी ट्रैफिक से जूझना पड़ता है. इसलिए, वे बजट से कुछ पैसे का उपयोग एक नई सड़क बनाने के लिए कर सकते हैं जो उन दो राजमार्गों को जोड़ती है।

read more: RRC NER Apprentice Recruitment 2023: गोरखपुर रेलवे में अपरेंटिस पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे कैसे करें आवेदन

UP Vidhan Sabha Winter Session, में फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव पेश

उम्मीद हैं कि फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने का भी प्रस्ताव मिल सकता है। वही उत्तर प्रदेश में संचालित पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 30 के करीब औद्योगिक गलियारों को बनाने के लिए भी राशि सरकार इस बजट में दे सकती है। इसके साथ ही बच्चों को देने के लिए टैबलेट खरीदने के लिए भी बजट इस अनुपूरक पूरे बजट में रहने वाला है।

Share This Article
Exit mobile version