UP Crime:फैक्ट्री में डकैती डालने वाले गिरोह का सरगना अनवर साथी समेत गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम

लखनऊ: बालाजी ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में डकैती डालने वाले गिरोह के सरगना अनवर और साथी उस्मान उर्फ पासा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। बिहार के सीवान जिला निवासी सरगना अनवर के खिलाफ बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पिछले कुछ सालों से वह लखनऊ-बरेली में ठिकाना बनाए है।

read more: UP Police भर्ती परीक्षा से पहले कई केंद्रों के पते में हुआ बदलाव,Exam देने जाने से पहले देख ले लिस्ट

घटना में शामिल आठ और डकैत फरार

डकैती में शामिल चार बदमाश छह फरवरी को पकड़े जा चुके हैं। अभी इस घटना में शामिल आठ और डकैत फरार है। सरगना ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी मेराज ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके ट्रकों के ड्राइवर ही फैक्ट्री और गोदाम की रेकी करते थे। डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक गिरफ्तार अनवर के अलावा बरेली निवासी उस्मान शामिल है। इन लोगों के बारे में पकड़े गये साथियों ने बताया था कि चिनहट फैक्ट्री में डकैती की साजिश अनवर ने 15 जनवरी को रची थी। इसके बाद 27 जनवरी को वारदात को वारदात की।

एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने दी जानकारी

घटना से पहले डकैती में शामिल सात बदमाश बरेली में जुटे थे। तय हुआ था कि क्वाइल चोरी करने के बाद किस रास्ते से होते भागना है। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पहले चार बदमाश बरेली बारादरी निवासी सलीम मियां, भोजीपुरा निवासी रहीम, अली हसन, डीसीएम मालिक नन्द किशोर को पकड़ा गया था। अनवर के संबंध प्रदेश के बड़े स्क्रैप व्यापारियों से हैं। इन्हें ही ये लोग लूटा तांबा और लोहा बेचते हैं। एसीपी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने 6.5 टन क्वाइल लूटना बताया था। इसका आधा माल बरामद हुआ था। बदमाशों का कहना है कि बरेली स्थित फरीदपुर टोल के पास धर्मकांटा पर मेटाडोर का वजन कराया था। तब क्वाइल का जितना वजन था, उतना ही उनके पास मिला है। इसकी पुष्टि के लिये अब एसीपी ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर यह बताने को कहा कि छह सर्किल बॉक्स में कितना क्वाइल आता है।

अनवर के खिलाफ बरेली में पांच मुकदमे दर्ज

गिरोह के सरगना अनवर के खिलाफ बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उसने गिरोह में कई नए अपराधियों को शामिल किया है। पहले गिरफ्तार चार आरोपितों में भी दो पुराने अपराधी थे, जबकि दो नये बदमाश थे। नये अपराधियों को ज्यादा हिस्सा देने की बात कहकर ये लोग गिरोह में शामिल करते हैं। डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि अनवर मूल रूप से सीवान का है। पिछले कुछ सालों से वह लखनऊ. बरेली में ठिकाना बनाए है। गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम इन लोगों ने बताया है।

फरार बदमाशों की तलाश जारी

पूरी डकैती में सरगना समेत 18 बदमाश शामिल थे। इनमें छह बदमाश अब जेल में है, जबकि आठ फरार है। इनकी तलाश के लिये दो टीमें लगी है। एडीसीपी सै. अली अब्बास ने बताया कि सीसी फुटेज से इन बदमाशों के बारे में कई जानकारियां मिली है। फरार बदमाशों में मेराज, मुज्ज्मिल उर्फ भूरा शरीफ, मुसाहिद उर्फ अजय, अनीस उर्फ गंठा, इशरार उर्फ भूरा उर्फ लक्की उर्फ तोतला, परमान और निजाकत हैं।

read more: ‘विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही’ बिहार से Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर वार

Share This Article
Exit mobile version