UP Congress Protest: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (Uttar Pradesh Legislative Assembly) के तीसरा दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा (Vidhan Sabha) घेराव का ऐलान किया।इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यालय के आसपास इकट्ठे हो गए। राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रभात पांडे (Prabhat Pandey) के रूप में हुई है, जो गोरखपुर के निवासी थे। घटना के बाद उनकी लाश सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में रखी गई है। इस घटना से प्रदेश में सियासी हलचल मच गई है और कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की बर्बरता के कारण उनकी मौत हुई है।
Read More: Noida:प्ले स्कूल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा,डायरेक्टर देख रहा था लाइव Video पुलिस ने लिया एक्शन
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पिटाई की है। प्रभात पांडे (Prabhat Pandey) NSUI के होनहार कार्यकर्ता थे और इस सरकार का मकसद केवल आवाज दबाना है। इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए।”
कांग्रेस पार्टी ने जारी किया बयान

कांग्रेस पार्टी ने अपनी ओर से एक बयान जारी करते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। बयान में कहा गया, “योगी सरकार की हत्यारी पुलिस ने कल रात से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को नुकीले बैरिकेड्स से किलेबंद कर दिया था और आज उनकी बर्बरता ने हमारे एक कार्यकर्ता की जान ले ली। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अस्पताल जाकर दिवंगत प्रभात (Prabhat Pandey) के परिजनों से मुलाकात की।
Read More: Atul Subhash Case में बड़ा खुलासा.. गायब हुआ 24 पेज का सुसाइड नोट और एक लेटर?
ब्रजेश पाठक का बयान

मृतक प्रभात पांडे (Prabhat Pandey) के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रभात पांडे वरिष्ठ पत्रकार मनीष पांडे के भतीजे थे। वे कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में गिरे हुए पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। ब्रजेश पाठक ने कहा, “हम उनके परिजनों के साथ हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”
योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि आज कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने और योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन प्रदर्शन के दौरान स्थिति अचानक हिंसक हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई नेताओं को हिरासत में लिया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।