बिहार में बोले CM योगी ‘मंदिर बनवाने के साथ-साथ माफियाओं और अपराधियों का राम नाम सत्य करने का किया काम’

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:देश में हर तरफ चुनावी महौल बना हुआ है. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए अपने अपने तरीको से तैयारियों में लगी हुई है. वही सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी अपने मिशन 400 पार को लेकर मैदान में उतर चुकी है और देश के अलग-अलग राज्यों में आए दिन रैली और जनसभाएं करती नजर आती रहती है.इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिहार के औरंगाबाद पहुंचे.

Read More:देवभूमि से विपक्ष पर जमकर बरसे J. P. Nadda,गिनाई सरकार की उपलब्धियां

यहां उन्होंने औरंगाबाद के रतनुआं मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि,आरजेडी से कोई उम्मीद मत कीजिए. ये चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट के बीच है.अच्छा हुआ हम बिहार में एनडीए को और सशक्त बनाने में सफल हुए नहीं तो बिहार में लालू जी को परिवार के लिए ही सीट कम पड़ रही थी.आपने देखा होगा कि वो परिवार तक ही सीमित हैं. परिवार के बाहर सोच है ही नहीं. विकास भी होगा तो परिवार का ही. सीट भी मिले तो परिवार को ही. योजनाओं का लाभ भी परिवार को ही मिलना है.

राम नाम सत्य हैसीएम योगी

औरंगाबाद में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अयोध्या में हमने राम मंदिर बनवाया तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े माफियाओं और अपराधियों को राम नाम सत्य है कि यात्रा में भी भेजने का काम किया. ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है इसलिए हम आपके पास आए हैं.आगे उन्होंने कहा कि जो कानून नहीं मानता है और देश के खिलाफ साजिश रचता है उसे हम कहते हैं कि,तुम्हारा भी राम नाम सत्य होगा. यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ और कोई कर्फ्यू नहीं लगा.ये काम केवल भाजपा और एनडीए करेगा इसलिए मोदी जी का तीसरा कार्यकाल जरूरी है.

Read More:आम चुनाव से पहले SC से नहीं मिली राहत!ED को जारी हुआ नोटिस,फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल

पीएम मोदी के गिनाए काम

औरंगाबाद की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को गिनाते हुए कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में भारत बदला है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या का समाधान हुआ है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए सीएम योगी ने धारा 370 हटाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया।

Read More:Kejriwal से जेल में मिले भगवंत मान,हुए भावुक,कहा-‘आतंकवादियों की तरह..

“बिहार की पहचान पर संकट खड़ा हो गया”

औरंगाबाद की जनसभा में राजद पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि इनके समय में बिहार की पहचान पर संकट खड़ा हो गया था. वहीं गुंडाराज इन्होंने फिर से लागू करने का प्रयास किया है. गुंडों का सही इलाज उत्तर प्रदेश में होता है. आप देख रहे हैं ना वहां बेटी और व्यापारी के साथ अगर कोई छेड़छाड़ करता है या उन्हें परेशान करता है तो उन्हें उल्टा लटका दिया जाता है. उसके बाद नीचे से झोंका अलग से जाता है और उसमें भी वो लोग गले में तख्ती लटका कर चलते हैं कि साहेब एक बार जान बख्स दो आगे से कोई गलती नहीं होगी।

Read More:BJP ने ‘घोषणा पत्र’ को क्यों दिया ‘संकल्प पत्र’ नाम?CM मोहन यादव ने दी पूरी जानकारी

यूपी और बिहार का चोली-दामन जैसा संबंध है

औरंगाबाद की जनसभा में सीएम योगी ने लालू यादव के परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि, एक परिवार यूपी में भी है. जिसको यूपी की जनता ने पहले ही जवाब दे दिया और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना है. यूपी और बिहार का संबंध तो कभी अलग नहीं होने वाला और चोली-दामन का संबंध है. एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए नरेंद्र मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी है.

Read More:600 वकीलो के बाद अब 21 पूर्व जजों ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी,‘अनुचित दबाव बनाने’ का लगाया आरोप

Share This Article
Exit mobile version