UP Cabinet: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditayanth) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई यूपी कैबिनेट बैठक (UP Cabinet) में वेतन समिति की सिफारिशों पर मुहर लग गई। इस निर्णय के तहत 656 सुरक्षा गार्ड और 2130 शिक्षकों का मानदेय व भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सुरक्षा गार्डों को 12,500 रुपये की जगह 22,000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। व्यावसायिक शिक्षा में विशेषज्ञों का भत्ता 500 से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है। हाईस्कूल में 400 की जगह 500 रुपये भत्ता मिलेगा। तदर्थ शिक्षकों का समायोजन अब मानदेय पर किया जाएगा।
Read more: UPPCS-J मुख्य परीक्षा 2022 में कॉपियों की धांधली, 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदली थीं
स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन का गठन

उत्तर प्रदेश में अब स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (SIR) बनेगा, जिसके लिए एक नया एक्ट लाया जाएगा। इस एक्ट के जरिए यूपी देश का तीसरा राज्य बनेगा, जो SIR को स्थापित करेगा। इसके लिए 2 लाख एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी और यह क्षेत्र बड़े निवेशों के लिए तैयार किया जाएगा। बीडा का एरिया 5000 एकड़ रखा गया है।
Read more: Upendra Kushwaha को एनडीए का बड़ा तोहफा, भेजे जाएंगे राज्यसभा
ई-स्टांपिंग नियमावली में संशोधन

पिछली चर्चा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ई-स्टांपिंग के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और जनता को पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी। कैबिनेट बैठक में ई-स्टांपिंग नियमावली 2013 में संशोधन को भी मंजूरी मिल गई है। अब 10 से 100 रुपये तक के स्टांप पेपर के लिए वेंडर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति 100 रुपए तक का ई-स्टांप कहीं भी खुद प्रिंट कर सकेगा। प्रदेशवासियों को ई-स्टांप की सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश ई-स्टांपिंग नियमावली-2013 में संशोधन किया गया है। इस नए संशोधन के तहत 10 रुपए से 100 रुपए तक के स्टांप पेपर के लिए किसी वेंडर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। लोग अपने घर पर ही इन स्टांप्स को प्रिंट कर सकेंगे।
Read more: New Criminal Laws: बीएनएसएस में पीड़ितों के अधिकारों की बड़ी जीत, विपक्ष का विरोध जारी
पर्यटन विभाग के प्रस्ताव

बैठक में कुल 44 प्रस्तावों में से 43 को मंजूरी मिली। पर्यटन विभाग के 7 प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिली है। अयोध्या में टाटा समूह के CSR फंड से 750 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर संग्रहालय का निर्माण होगा। शाकुंभरी देवी मंदिर के विकास के लिए ग्राम समाज की जमीन पर्यटन विभाग को सौंपी जाएगी।
Read more: CM Yogi से भारतीय प्रशासनिक सेवा (UP Cadre-2023 Batch) के 16 प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
कैबिनेट बैठक में रायबरेली की सीमा विस्तार का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है। एडेड स्कूलों में खाली पदों पर प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को मानदेय पर रखने का निर्णय लिया गया है। सहायक अध्यापकों को 25,000 रुपये और प्रवक्ताओं को 30,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।