UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट की राजधानी लखनऊ में एक अहम बैठक हुई. बैठक में योगी सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद रहें. यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले योगी कैबिनेट की यह महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है जिसमें सीएम योगी ने 27 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।
Read More: Canada में हिंदू सभा मंदिर के पास हिंसक प्रदर्शन, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने की हमले की निंदा
सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई शीरा नीति,पशु नीति से लेकर स्टांप और रजिस्ट्री नीति संबंधी कई घोषणाएं की गई इसमें शीरा नीति से जुड़ी जानकारी आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की ओर से सीएम योगी को दी गई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 28 प्रस्ताव पेश किए गए जिसमें से 27 प्रस्तावों पर सीएम योगी ने मुहर लगाई।
शिक्षकों के ट्रांसफर समय सीमा में बदलाव
कैबिनेट बैठक में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के ट्रांसफर नीति में बदलाव कर सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है सीएम योगी ने प्रदेश में शिक्षकों के तबादला समय को कम कर दिया है इस प्रस्ताव के तहत 3 साल की सेवा पर अब शिक्षकों के तबादला हो सकेंगे पहले यह समय सीमा 5 साल की थी साथ ही बैठक में महिलाओं और दिव्यांगों की परेशानियों पर गौर करते हुए सीएम योगी ने 5 साल की जगह 3 साल में ट्रांसफर लेने पर मुहर लगा दी है।
बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र को मंजूरी
योगी सरकार कैबिनेट बैठक (Yogi government cabinet meeting) में ललितपुर होरेड बांध के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई मध्य नहर योजना के डार्क जोन को कवर करने का भी प्रस्ताव पेश हुआ केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी मिल गई है,पशु पालन डिप्लोमा सर्टिफिकेशन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली,निवेश को बढ़ाए जाने के लिए फॉरेन इक्विटी में लोन को ऐड किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ साथ ही फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट एंड फॉर्चून को अब फॉरेन कैपिटल इंवेस्टमेंट के नाम से जानने का प्रस्ताव पास हुआ.
उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट रुल्स 1951 में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ,उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण नीति 2020 के अंतर्गत गैजेट प्राइवेट लिमिटेड को वित्तीय पोषित किए जाने का प्रस्ताव योगी कैबिनेट की बैठक (Yogi Cabinet meeting) में पास हुआ बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भी सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पास हुआ साथ ही उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय में संशोधन के प्रस्ताव को भी सीएम योगी ने मंजूरी दी है।