UP ByElections 2024: मिल्कीपुर पहुंचे Keshav Prasad Maurya ने सपा पर बोला हमला, अयोध्या में BJP की हार पर दिया बड़ा बयान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
keshav maurya

UP ByElections 2024: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur assembly seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है.इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शुक्रवार को मिल्कीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) की हार और सपा के माफियाओं से संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Read More: PM नेतन्याहू ने की इमैनुएल मैक्रों की आलोचना, Israel पर हथियार प्रतिबंध को बताया ‘शर्मनाक’

सपा पर माफियाओं के समर्थन का आरोप

सपा पर माफियाओं के समर्थन का आरोप

बताते चले कि जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा, “अखिलेश यादव नकल माफिया, भू माफिया और अन्य प्रकार के माफियाओं के सरदार हैं.” उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि, “प्रदेश के 75 जिलों में अगर कोई अपराध की घटना होती है, तो सपा या किसी और के समर्थन से अपराधी बच नहीं पाएगा.” इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि सपा की सरकार होती तो अयोध्या की बेटी को न्याय नहीं मिल पाता, लेकिन भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अपराधियों को सजा मिले.

अयोध्या की हार पर दिया बयान

अयोध्या की हार पर दिया बयान

आपका बता दे कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मिल्कीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या की हार की टीस न केवल जनता में, बल्कि उनके दिल में भी है. उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में चाहे टिकट किसी को भी मिले, लेकिन भाजपा की जीत सुनिश्चित है. केशव प्रसाद मौर्या ने सपा को चुनौती देते हुए कहा कि सपा इन दिनों “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” देख रही है, लेकिन जब उनकी आंख खुलेगी, तो उन्हें हकीकत का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सपा को प्रदेश के लिए खतरा बताते हुए जनता से अपील की कि वे इस पार्टी को “समाप्तवादी पार्टी” बना दें. उनका मानना है कि सपा की नीतियां और उसके माफियाओं से संबंध प्रदेश के लिए खतरनाक हैं.

Read More: Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां

केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हर घर को बिजली और गैस देने का काम किया है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण और गरीबों के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में हैं और उनके हितों के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

आगामी उपचुनाव और सीटों की स्थिति

आगामी उपचुनाव और सीटों की स्थिति

आपको बता दें कि प्रदेश में गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और फूलपुर सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इनमें से नौ सीटें इसलिए खाली हुई हैं क्योंकि वहां के विधायक सांसद बन गए हैं. जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण रिक्त हुई है. इस उपचुनाव के अहमियत को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के भाषण ने सपा पर सीधा हमला करते हुए अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की.

Read More: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज शुरू होने से पहले BCCI ने किया बड़ा बदलाव,Shivam Dube की जगह इस प्लेयर की हुई टीम इंडिया में एंट्री

Share This Article
Exit mobile version