UP By Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखे शब्दों में हमला बोला है। फूलपुर में भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने सपा पर माफियाओं और अपराधियों का संरक्षण देने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि पहले जनता का पैसा सैफई घराने और उनके कारिंदों के पास जाता था। उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा, “यह पार्टी अब माफियाओं और दंगाइयों का प्रोडक्शन हाउस बन गई है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और खान मुबारक जैसे माफिया सपा के संरक्षण में पले-बढ़े हैं।”
Read more: PM Modi Jharkhand: ‘इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं’…JMM-कांग्रेस पर क्यों भड़के PM मोदी?
“सपा मूल्यों से भटक चुकी है”
योगी ने सपा के मूल उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन आदर्शों के लिए इस पार्टी की स्थापना की गई थी, आज की सपा उन मूल्यों से कोसों दूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र अब केवल माफिया और अपराधियों का जमावड़ा बनकर रह गया है। इसके लिए योगी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताओं जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, और जनेश्वर मिश्र के आदर्शों का भी जिक्र किया।
‘यूपी में माफिया और अपराधियों का खत्मा होगा’ – योगी
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के साथ माफियाओं के गठजोड़ का मुद्दा उठाते हुए कहा, “यूपी में कोई ऐसा माफिया नहीं है जो सपा का शागिर्द न हो। प्रदेश में माफिया और अपराधियों को खत्म करने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बेटियों और बहनों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यदि किसी ने उनके साथ अन्याय किया तो हम उन्हें कानून के माध्यम से सजा दिलाएंगे।”
Read more: Delhi: हरशरण सिंह बल्ली और उनके बेटे ने थामा भाजपा का दामन, आखिर क्यों छोड़ा AAP का साथ?
धारा 370 की वापसी का किया विरोध
कांग्रेस और ‘इंडिया गठबंधन’ पर तीखा प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की वापसी का प्रस्ताव कांग्रेस और उसके गठबंधन की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि धारा 370 का समर्थन करना आतंकवाद को बढ़ावा देना है, और यह राष्ट्र के खिलाफ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार इसे कभी वापस नहीं आने देगी। “देश में केवल एक संविधान और एक विधान चलेगा,” योगी ने दोहराया।
महाकुंभ का किया जिक्र
प्रयागराज की भूमि को नमन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जिक्र किया, जो अगले साल यहां आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से कुंभ को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता मिली है। योगी ने कहा कि प्रयागराज और गंगा की इस पावन भूमि से हर भारतीय की आस्था जुड़ी है, और इस वर्ष कुंभ का आयोजन विशेष महत्व रखता है।
Read more: UP Politics: उपचुनाव के बीच आखिर मायावती ने पार्टी के तीन पदाधिकारियों की क्यों की छुट्टी?
“डबल इंजन की सरकार ने बदली यूपी की तस्वीर”
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और यूपी में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में देश की तकदीर और तस्वीर बदली है। “एक समय था जब यूपी अराजकता और दंगों का गढ़ माना जाता था। बहन-बेटियों की सुरक्षा का संकट था, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर थे, और व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे। आज डबल इंजन की सरकार ने यूपी को स्थायित्व, सुरक्षा और विकास का माहौल दिया है।”
सपा के शासन में होता है नौकरी का नीलामीकरण
सपा शासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि तब नौकरियों की नीलामी होती थी और किसान-गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। भाजपा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी सरकारी लाभ योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचे। योगी ने सपा के शासन को याद करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के दौरान गरीबों को राशन भी नहीं मिल पाता था और सुविधाएं माफियाओं के हाथों में चली जाती थीं।
माफिया और अपराधियों की रहनुमा बन गयी है सपा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई है। पार्टी जिन राजनीतिक मूल्यों और शुचिता को लेकर बनाई गई थी, वह अब केवल नाम के लिए रह गई है। सपा अब माफिया और अपराधियों की रहनुमा बन गई है। आज की सपा में अपराधियों और माफिया का जमावड़ा है, जो जेपी, लोहिया और चंद्रशेखर जैसे नेताओं के आदर्शों का अपमान है।
चुनावी मैदान में भाजपा का मजबूत संदेश
फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए समर्थन मांगते हुए योगी ने अपने भाषण में यूपी के बदलाव और विकास का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। योगी का कहना है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देकर प्रदेश के विकास में सहयोग की अपील की।
Read more: Bijnor Triple Murder: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस