UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. 20 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना का दिन है. इन उपचुनावों में कुल 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. उसके बाद ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी.
Read More: Sitapur जेल में बंद सपा नेता से मिले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, बाहर आकर बयां किया अपना दर्द
किन सीटों पर हो रहे उपचुनाव

बताते चले कि, कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. शुरुआत में दस सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित था, लेकिन कानूनी विवाद के कारण अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया.
एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

आपको बता दे कि, चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल (Exit Polls) में बीजेपी को 6-7 सीटों पर जीत का अनुमान है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), AIMIM और बसपा जैसी पार्टियों को विशेष सफलता मिलने की उम्मीद नहीं जताई गई है.
मतदान प्रतिशत और जिलावार आंकड़े
निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अनुसार, नौ सीटों पर कुल 49.3% मतदान हुआ.
- गाजियाबाद: 33.30%
- कटेहरी: 56.69%
- खैर: 46.43%
- कुंदरकी: 57.32%
- करहल: 53.92%
- मझवां: 50.41%
- मीरापुर: 57.02%
- फूलपुर: 43.43%
- सीसामऊ: 49.03%
अखिलेश यादव की अपील

इन नौ सीटों पर उपचुनाव इसलिए हुए क्योंकि अधिकांश विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए. वहीं, सीसामऊ (कानपुर) सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी मामले में सात साल की सजा के कारण यह सीट खाली हो गई.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले अपने उम्मीदवारों को सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “सभी उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो और फिर ईवीएम की. किसी भी अनियमितता की स्थिति में चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। जीत का प्रमाणपत्र मिलने तक सतर्क और सजग रहें.”
मिशन-2027 की तैयारी का आधार
इन उपचुनावों के नतीजे मिशन-2027 की राजनीतिक रणनीति का संकेत देंगे। इससे यह स्पष्ट होगा कि समाजवादी पार्टी का “पीडीए” (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन कितना प्रभावी रहा. साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” नारे की सफलता का भी आकलन होगा.

मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही, पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 8:30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.यूपी के उपचुनाव केवल क्षेत्रीय राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा भी तय करेंगे. सभी दलों की निगाहें इन नतीजों पर टिकी हैं.
Read More: Diljit Dosanjh ने लखनऊ में माखन मलाई का लिया लुत्फ, दुकानदार को दिए 500 रुपये..