UP Budget सत्र आज से शुरु,विपक्ष योगी सरकार को घेरने के लिए मुद्दों के साथ तैयार!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Budget session of UP Assembly: यूपी विधानमंडल का बजट सत्र का आज से आगाज हो रहा है. आज सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगी. उसके बाद यूपी विधानसभा के नए नियमावली के अनुसार सत्र का संचालन होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी खींचातनी देखने को मिल सकती है. विपक्ष भ्रष्टाचार, महंगाई, शिक्षकों की भर्ती और किसानों के मुद्दों सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है.

read more: Gyanvapi फैसले के बाद संवेदनशील इलाकों में गश्त पर निकली पुलिस

विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को बैठक बुलाई

आज से शुरु हो रहे बजट सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से अपेक्षा की कि पिछले दो सालों में यूपी विधानसभा की जो नई छवि बनी है, उसे आगे भी बनाए रखें। अध्यक्ष ने सदन में गुणवत्तापूर्ण चर्चा के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में सीएम ने कहा कि वह सार्थक और रचनात्मक बहस, विचार-विमर्श को बढ़ावा देने के साथ-साथ अधिकतम समय तक कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शनिवार को भी सदन की कार्यवाही होगी

आज सुबह 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राज्यपाल सम्बोधित करेंगी. उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण को पढ़ कर सुनाया जाएगा. शनिवार को भी सदन की कार्यवाही होगी. दिवंगत सदस्यों और पूर्व सदस्यों को श्र्द्धांजलि दी जाएगी. जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही शाहजहांपुर के ददरौल सीट से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह और बलरामपुर की गैंसड़ी सीट से सपा विधायक शिव प्रताप यादव का निधन हुआ था. वर्तमान सदस्य होने की वजह से उनको श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही उस दिन के लिए स्थगित हो जाएगी.

5 फरवरी का दिन काफी अहम

उसके बाद आपको बता दे कि 5 फरवरी का दिन काफी अहम होगा. योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करेगी. 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद पारित कराया जाएगा. 8, 9, 10 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. 12 को सत्र के आखिरी दिन बजट पारित करवाने का कार्यक्रम है. इस बीच जहां राज्यपाल के अभिभाषण में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरकार जहां उपलब्धियों को शामिल करेगी वहीं यूपी के विकास के साथ धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर भी बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं. वहीं पुरानी घोषणाओं को भी रफ्तार देने के लिए बजट का प्रावधान होगा.

read more: Prime TV की खबर का दिखा बड़ा असर”,भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत में शामिल कई लेखपालों का एकसाथ हुआ स्थानान्तरण

Share This Article
Exit mobile version