UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में 9वां बजट पेश किया है वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यूपी सरकार का 8 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया है।बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की वित्त मंत्री ने सदन में रामचरितमानस की चौपाई पढ़ते हुए बजट की घोषणाएं की।सुरेश खन्ना ने सदन में कहा कि,राज्य का बजट ‘जन हित’ का बजट है जिसे जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Read More: Rekha Gupta Oath Time: दिल्ली में शपथ ग्रहण का दिन, रेखा गुप्ता कितने बजे लेंगी सीएम पद की शपथ ?
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का पेश किया बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट से पहले अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा,बजट में समाज के हर वर्ग- गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह जनहित का बजट है।वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा,किसी भी समाज के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिये सुदृढ़ कानून व्यवस्था का होना पहली शर्त है.जब हमारी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कार्यभार सम्भाला था उस समय प्रदेश गुण्डाराज की गिरफ्त में था।
विधानसभा में वित्त मंत्री का दिखा शायराना अंदाज

वित्त मंत्री ने कहा,सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति के तहत गुण्डों, माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की।बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का सदन में शायराना अंदाज दिखा इस दौरान उन्होंने एक शायरी दोहराते हुए कहा,कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें।लहर-लहर तूफान मिले और संग-संग मझधार हमें।फिर भी दिखलाया है हमने और आगे दिखा भी देंगे।इन हालातों में आता है दरिया करना पार हमें ।।
8 लाख करोड़ से अधिक का पेश किया बजट

आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का वित्तीय बजट 2025-26 इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अझिक है।बजट में शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6 प्रतिशत बजट का प्रावधान किया गया है।योगी सरकार ने अपने वित्तीय बजट 2025-26 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य दोहराया और कहा,प्रदेश सरकार इसके लिए उद्योग,आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,शिक्षा,पर्यटन,नगर विकास,वित्तीय सेवाएं,पूंजी-निवेश आदि सेक्टर में कार्ययोजना तैयार की गई है।
Read More: IND vs PAK: Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान की चिंता बढ़ी…स्टार खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस…