UP Budget 2025: यूपी विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी से होने जा रही है उससे पहले सोमवार को बजट सत्र की तैयारियों को लेकर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक और सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से बजट सत्र को सुचारु रुप से चलाने का आग्रह किया जाएगा जिससे जनता से जुड़े मुद्दे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके।यूपी विधानमंडल बजट सत्र के दौरान महाकुंभ के आयोजन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है जिसको लेकर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर हंगामा किए जाने के भी आसार हैं।
Read More: Road Accident in UP:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस से टकराई ट्रैवलर..4 की मौत, 6 लोग घायल
18 फरवरी को यूपी विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।समाजवादी पार्टी कार्यालय में यह बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सपा नेता विधानसभा और विधानपरिषद में पार्टी का एजेंडा तय करेंगे।समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि,बैठक में आगामी बजट सत्र के दौरान पार्टी की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा साथ ही बजट सत्र के दौरान सपा नेता जनता से जुड़े अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
20 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी 9वां बजट

18 फरवरी से शुरु हो रहे बजट सत्र के दौरान 20 फरवरी को योगी सरकार सदन में बजट पेश करेगी।योगी सरकार का यह 9वां बजट होगा जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं बीजेपी की योगी सरकार के इसब बजट में गरीब,युवा,किसान और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर खास फोकस रहेगा साथ ही बजट में विकास की कई सारी योजनाओं को भी बजट में शामिल किया जाएगा।
काशी,मथुरा और अयोध्या के लिए होगा बजट में बड़ा ऐलान!

यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 20 फरवरी को सरकार की ओर से सदन में बजट पेश करेंगे उससे पहले वित्त मंत्री विभिन्न विभागों से आए तमाम प्रस्तावों पर गहन मंत्रणा कर आगे की नीतियों को निर्धारित करने में जुटे हैं जिसके आधार पर बजट को अंतिम रुप दिया जाएगा।राज्य सरकार बजट में किसानों को मुफ्त बिजली,महिलाओं के लिए रोजगार से जुड़ी योजना,बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना और गरीबों को सस्ती बिजली से जुड़ी योजनाओं को शामिल कर सकती है।योगी सरकार बजट में धार्मिक एजेंडे के तहत काशी,मथुरा और अयोध्या के लिए भी बड़ी धनराशि का ऐलान कर सकती है साथ ही सरकार युवा उद्यमी विकस अभियान को विस्तार देने पर ध्यान दे सकती है।
बजट सत्र में मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों के आंकड़ों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी इससे पहले भी सपा मुखिया अखिलेश यादव योगी सरकार महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेर चुके हैं।