इस दिन से शुरू होगी UP बोर्ड की परीक्षा, 72 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

Mona Jha
By Mona Jha

UPNews:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। नकल विहीन परीक्षा को लेकर मिर्जापुर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र भी पहुंच चुके है । जनपद में इस बार 117 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 72, हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसके अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं। रात में भी स्ट्रांग रूम की निगरानी भ्रमण टीम करेगी। नकल में पकड़े जाने पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य के साथ निरीक्षक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी।

Read more : Dantewada में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़,2 महिला नक्सली ढेर,सर्चिंग जारी

देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने तैयारियां पूरी कर ली है।जनपद में भी यूपी बोर्ड के तहत हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा देंगे जिसके लिए 117 केंद्र बनाए गए हैं । 32 हजार इंटरमीडिएट और 40 हजार विद्यार्थी हाईस्कूल में शामिल होंगे। करीब 72 हजार छात्रों के परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर कॉपी और प्रश्न पत्र पहुंच चुके हैं। प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल और विद्यालय के कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं। प्रश्न पत्र आउट न होने पाये इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने चार टीमों का गठन किया है । जिलाधिकारी ने भी टीमें गठित की हैं। जो रात में भ्रमण कर स्ट्रांग रूम को चेक करेंगे ।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा के लिए समुचित व्यवस्था किया गया है। हर जगह स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।

Share This Article
Exit mobile version