UP: बीजेपी की बड़ी बैठक आज;उपचुनाव और लोकसभा की हार पर मंथन, 2027 विधानसभा की तैयारी होगी मुख्य मुद्दा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
cm yogi with bhupendra chaudhary

BJP Meeting: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की आज एक बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chowdhary) करेंगे, जहां कई महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश में होने वाले दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी पराजय और सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की समीक्षा की जाएगी। इसमें पार्टी के विधायक, सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यह बैठक राजधानी लखनऊ (Lucknow) के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित की जा रही है, जहां से आगामी चुनावी रणनीतियों का खाका तैयार होगा।

Read more: Delhi building collapsed: रोहिणी में निर्माणाधीन इमारत की की छत ढही, दो मजदूरों की मौत, चार घायल

10 सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। पार्टी की कोशिश है कि अपनी तीन मौजूदा सीटों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली पांच सीटों पर भी जीत दर्ज की जाए। उपचुनाव की इन सीटों पर पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और इन सीटों पर कमल खिलाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, इन उपचुनावों को बीजेपी आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक ‘लिटमस टेस्ट’ के रूप में देख रही है। पार्टी का मानना है कि इन उपचुनावों में अच्छा प्रदर्शन 2027 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी की संभावनाओं को मजबूत करेगा।

Read more: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की तबीयत बिगड़ी, कहा-‘पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा’

2024 लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में एक बड़ा झटका लगा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 में यह आंकड़ा घटकर 33 पर आ गया। इतना ही नहीं, पार्टी का वोट शेयर भी इस बार 8.50 प्रतिशत कम हो गया। यह बीजेपी के लिए चिंता का विषय है, खासकर उनके गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से मिले इस परिणाम ने पार्टी की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आज की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर गहन मंथन होगा, जहां पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा की जाएगी और आने वाले उपचुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने की योजना बनाई जाएगी। पार्टी अब तक लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कई दौर की बैठकों का आयोजन कर चुकी है, लेकिन आज की बैठक में इस पर गहराई से मंथन और चिंतन होना तय है।

Read more: Hathras: 30 साल पुरानी हत्या का खुलासा, घर के आंगन से मिला पिता कंकाल…पत्नी और बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

सदस्यता अभियान के दूसरे चरण पर चर्चा

बैठक में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। बीजेपी का सदस्यता अभियान पार्टी की जड़ें मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके जरिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। यह अभियान न केवल पार्टी के समर्थन आधार को बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि आगामी चुनावों में भी पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने में कारगर साबित हो सकता है। बैठक में इस अभियान की समीक्षा और इसके अगले चरण पर चर्चा की जाएगी।

2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी भी एजेंडे में

सूत्रों के अनुसार, आज की बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा होगी। पार्टी को उपचुनाव के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनौती का सामना करना है। ऐसे में पार्टी अब से ही अपनी रणनीति तैयार कर रही है, ताकि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सके। पार्टी को उपचुनावों के नतीजों से सबक लेकर 2027 के चुनाव के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करना होगा। बैठक में 2027 के चुनाव को लेकर संभावित चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जाएगी, ताकि समय रहते पार्टी को आवश्यक दिशा-निर्देश मिल सके।

Read more: Haryana Election: बादशाहपुर में जमकर बरसें अमित शाह, कहा-‘झूठ बोलने की मशीन हैं राहुल बाबा’

बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण दौर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए यह समय चुनौतियों से भरा है। जहां एक ओर उपचुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना पार्टी के लिए जरूरी है, वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली हार ने पार्टी को आत्ममंथन करने पर मजबूर कर दिया है। इस हार ने पार्टी के नेताओं को अपने चुनावी रणनीतियों पर दोबारा विचार करने की जरूरत दिखाई है। आज की बैठक में पार्टी इन सभी मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करेगी और आगामी चुनावों के लिए मजबूत और संगठित रणनीति तैयार करेगी, ताकि उत्तर प्रदेश में फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर सके।

Read more; UP News: CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा! स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

Share This Article
Exit mobile version