UP ByElection: जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक आज…

Mona Jha
By Mona Jha
यूपी विधानसभा उपचुनाव
यूपी विधानसभा उपचुनाव

UP ByElection: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें उपचुनावों में जीत की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रभारी मंत्रियों, उपमुख्यमंत्री, और भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।. साथ ही इस बैठक में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे, सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रत्याशी चयन के साथ चुनावी रणनीति पर भी मंथन होगा। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी और बसपा ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं ।

Read more:Money Laundering Case: IAS संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार,भेजा जेल

तैयारियों का जायजा और रणनीति पर चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस बैठक में अब तक की चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया जाएगा। इसमें प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया से लेकर उन्हें जिताने के लिए किस तरह की रणनीति अपनाई जानी चाहिए, इस पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा।

भाजपा का मुख्य उद्देश्य एनडीए की सभी सीटों को बरकरार रखना है। इसके साथ ही पार्टी विपक्षी दलों की सीटों पर भी जीत दर्ज करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से इस अभियान की कमान संभाल ली है, ताकि सभी नौ सीटों पर भाजपा का परचम लहराया जा सके।

Read more:Bihar Accident: बांका में स्कॉर्पियो हादसा.. पांच श्रद्धालुओं की मौत,भीड़ का उग्र प्रदर्शन

“उपचुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी”

भाजपा की यह रणनीति केवल एनडीए की सीटों को बचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि पार्टी की कोशिश है कि विपक्ष के खेमे की सीटों पर भी जीत दर्ज की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि उपचुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उपचुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद यह पहली बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री की अगुवाई में पार्टी की चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री ने जीत सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई है।

Read more:आज का राशिफल: 19 October -2024 aaj-ka-rashifal- 19-10-2024

इन सीटों पर होनें है चुनाव

प्रदेश की नौ विधानसभा सीट सीटों पर उपचुनाव होने हैं,इनमें फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटें शामिल हैं। मिल्कीपुर का उपचुनाव टल गया है, क्योंकि इस सीट पर 2022 के चुनाव का एक मुकदमा लंबित था,

जिसके कारण चुनाव आयोग ने यहां का फैसला बाद में करने की बात कही है। हालांकि हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले पूर्व विधायक गोरखनाथ ने याचिका वापस लेने की अर्जी डाली थी, लेकिन इस पर सुनवाई फिलहाल टल गई है।

Share This Article
Exit mobile version