UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यूपी पुलिस इन दिनों फुल एक्शन मूड में है जहां एक के बाद एक कई बड़े अपराधियों के एनकाउंटर करने की वजह से यूपी पुलिस चर्चा में है।यूपी पुलिस ने आज सुबह-सुबह एक 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है एनकाउंटर में मारे गए इस बदमाश का नाम नईम है जो मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का आरोपी था।
Read More: Mahakumbh 2025 में Amazon की अनोखी पहल, डिलीवरी बॉक्स से बना दिया बिस्तर
50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट इलाके की सोहेल गार्डेन कॉलोनी में रहने वाले मोईन,उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियों की 8 जनवरी को देर रात घर के भीतर ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।आरोप है कि,इस जघन्य अपराध को मोईन के सौतेले भाई नईम ने अपने बेटे सलमान के साथ मिलकर अंजाम दिया था।एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के बाद नईम घर से 5 लाख नकदी लूटकर अपने बेटे के साथ फरार हो गया था।
मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या में था आरोपी

मेरठ में 8 जनवरी को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में नईम की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।यूपी पुलिस ने फरार चल रहे नईम और उसके बेटे सलमान पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था।नईम के ऊपर कई केस दर्ज थे महाराष्ट्र में भी हत्या के एक मामले में नईम वांछित था।यूपी पुलिस को शुक्रवार रात खबर मिली कि,नईम को समर गार्डन इलाके में देखा गया है इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
यूपी पुलिस लंबे वक्त से कर रही थी तलाश
नईम की तलाश यूपी पुलिस कई अलग-अलग राज्यों में कर रही थी सनर गार्डन इलाके में जब पुलिस ने नईम की घेराबंदी की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके बाद यूपी पुलिस ने जवाब फायरिंग की जिसमें नईम घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।नईम को पकड़ पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा था वह समय-समय पर अपनी लोकेशन और भेष बदलता रहता था जिसके चलते उसको पकड़ पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था।
दिल्ली,महाराष्ट्र में हत्या-लूट के कई मामले दर्ज

नईम को महाराष्ट्र में घूमते देखा गया था इस सूचना के आधार पर यूपी पुलिस की दो टीमों को मुंबई और गोवा रवाना किया गया था लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे थे।नईम के ऊपर दिल्ली,महाराष्ट्र में हत्या,लूट और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज थे पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था लेकिन आखिरकार नईम का एनकाउंटर कर यूपी पुलिस के जाबांज जवानों ने अब उसके अपराध का अंत कर दिया है।
Read More: Maha Kumbh 2025 में खड़ी कार में आग लगी, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला हादसा