Patna में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े की BJP नेता की हत्या,लूट की कोशिश में सिर में मारी गोली

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
killed BJP leader

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार को तड़के बदमाशों ने बीजेपी (BJP) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद एक बार फिर राज्य में अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल साबित होती बिहार पुलिस की पोल खुल गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा के सिर में गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई।गोली मारने के बाद बीजेपी नेता को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read more: Sultanpur Encounter मामले में सपा के आरोपों का UP डीजीपी ने किया खंडन,कहा-‘जाति देखकर कार्रवाई नहीं होती’

बीजेपी नेता की बदमाशों ने की हत्या

पटना में दिन दहाड़े बीजेपी नेता को गोली मारने की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन अपराधियों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

Read more: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर ट्रक की टक्कर से टेंपो खड्ड में गिरा, नौ सवारियां डूबीं…रेस्क्यू कर निकाला

अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली

यह पूरा मामला पटना के चौक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता मुन्ना शर्मा के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।भाजपा नेता की पहचान श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि,बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा बीजेपी चौक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है पुलिस आस-पास के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Read more: Nigeria में ऑयल टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद हुआ जबरदस्त धमाका, 48 लोगों की मौत

सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा के घर पर रविवार को उनके बेटे की सगाई हुई थी। सोमवार की सुबह जब परिवार के सदस्यों को छोड़ने के लिए वो रोड पर गए थे तो उनके गले में सोने की चैन थी बदमाशों ने चैन छीनने का प्रयास किया। इस दौरान जब भाजपा नेता ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। गोली भाजपा नेता के सिर में लगी, जिससे उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। वारदात के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस अब बदमाशों की धरपकड़ के लिए आगे की जांच कर रही है।

Read more: Kalindi Express: लखनऊ से लेकर दिल्ली तक घनघनाने लगे फोन, FIR दर्ज के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने उठाया

Share This Article
Exit mobile version