J&K के राजौरी में अज्ञात हमलावरों ने सरकारी कर्मचारी को बनाया अपनी गोली का निशाना

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.राजौरी के शादरा शरीफ इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सरकारी कर्मचीर अब्दुल रजाक की गोली मारकर हत्या कर दी है.सोमवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अज्ञात हमलावरों ने टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया.बताया जा रहा है कि मोहम्मद रजाक मस्जिद से बाहर निकल रहे थे तभी उन्हें गोली मार दी गई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

Read more : Israel ने भी Iran पर की जवाबी कार्यवाही, मिसाइल और ड्रोन्स से किया एयरपोर्ट पर हमला…

40 वर्षीय मोहम्मद रजाक की गोली मारकर हत्या

40 वर्षीय मोहम्मद रजाक समाज कल्याण विभाग में नौकरी करते थे.घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया.वहीं इससे पहले अनंतनाग और हरपोरा में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थी.यहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के हरपोरा में देहरादून के एक निवासी की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इसके एक दिन बाद बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिहार के एक श्रमिक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Read more : Iran के चंगुल से निकलकर भारत वापस लौटी एन टेस जोसेफ, विदेश मंत्री बोले-“मोदी की गारंटी”

भारी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग

साल 2024 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर कार्रवाई के बाद से टारगेट किलिंग की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है.बीते सप्ताह यहां टारगेट किलिंग की दो घटनाएं सामने आई थी.एक सप्ताह के भीतर ही ये तीसरी घटना है।आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है इसके लिए चुनाव आयोग से लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर खासा सतर्क है।वहीं राजौरी में सोमवार को मोहम्मद रजाक की गोली मारकर हत्या के बाद कुंडा टॉप में आज बड़ी संख्या में लोग उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Share This Article
Exit mobile version