LIC प्रतापगढ़ शाखा की यूनिट 31102 ने वर्षगांठ पर हुआ समारोह का आयोजन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • LIC

उ0प्र0 (प्रतापगढ़): संवाददाता- गणेश राय

Pratapgarh: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) प्रतापगढ़ शाखा की यूनिट 31102 ने वर्षगांठ पर किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भारी योगदान देने वाले ग्राहकों को सारस्वत सम्मान उत्कृष्ट अभिकर्ता, समाजसेवी और साहित्यकार से पुरस्कृत किया गया।

67 साल पहले हुई थी LIC की स्थापना

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रतापगढ़ की यूनिट 31102 के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में निगम की 67वीं वर्षगांठ व बीमा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में शैक्षिक सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन होटल शशांक में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन व अन्य औपचारिकताओं के पूर्ण होने के उपरांत यूनिट के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने बताया कि संरक्षित जीवन, सुनिश्चित खुशियां का उद्देश्य लेकर चलने वाली एलआईसी की स्थापना 67 वर्ष पूर्व हुई थी। उस समय रोपित पौधा आज पूरे विश्व को अपनी छाया से आच्छादित कर रहा है। भारत के आर्थिक विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम का बहुत बड़ा योगदान है। यह व्यक्ति,परिवार और समाज को स्थायित्व प्रदान करती है।

read more: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बोले प्रशांत किशोर

सम्मान देकर किया गया सम्मानित

हर प्रकार से निगम का सहयोग करने वाले ग्राहकों मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रकाश यादव, विजय कुमार मिश्र, विक्रम शुक्ला,अखिलेश मौर्य, शैलजा सिंह, विष्णु प्रताप सिंह,अखंड प्रताप सिंह को मूल्यवान उपहार देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट अभिकर्ता राम सिंह यादव, मीरा शुक्ला, राकेश कुमार,ओमप्रकाश कोरी, राम सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिन्हा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, श्यामलाल, बब्लू यादव, रवि प्रकाश सरोज, नंदकिशोर प्रजापति, पुष्पेंद्र शुक्ल समेत पांच दर्जन अभिकर्ताओं को प्रस्तुत किया गया।

साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ दयाराम मौर्य रत्न, रोशन लाल ऊमरवैश्य,आनंद मोहन ओझा,राकेश कनौजिया तथा अनिल कुमार निलय को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शाखा के मुख्य प्रबंधक डी०एम० कैडर दीपक चावला ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम सबसे बड़ी व्यवस्था है। हर वर्षगांठ पर नए कीर्तिमान स्थापित करता है।

न्यायाधीश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता

अध्यक्षता करते हुए पूर्व बाल न्यायाधीश एवं साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि लक्ष्य बनाएं और उसकी पूर्ति करने के लिए सदैव तत्पर रहें। शाखा प्रबंधक विक्रम प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम पूरे विश्व में है। यह अपनी उपलब्धि के कारण विश्व में जानी जाती है। अंत में उपस्थित सभी के प्रति राजीव कुमार आर्य ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Exit mobile version