चिराग पासवान को मनाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

चिराग पासवान को लेकर पिछले कुछ समय से हो रही चर्चाएं अब फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है। चिराग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने अब रविवार (9 जुलाई) को अपने निवास पर पार्टी के पदाधिकारियों की एक बड़ी अहम बैठक बुलाई है। बता दे कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

पटना: काफी समय से चर्चा में चल रहे चिराग पासवान ने अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी मुख्य तैयारियों में लग गए हैं। बता दे कि चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की हाईलेवल मीटिंग से पहले केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। रविवार को हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मीटिंग के बाद चिराग कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि चिराग पासवान NDA में शामिल हो सकते है।

गठबंधन को लेकर बातचीत जारी चिराग…

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद चिराग पासवान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे गठबंधन पर फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है। अब चर्चाओं का एक दौर चलेगा। वहीं मंत्री पद को लेकर चिराग ने कहा कि मंत्री बनना मेरी प्राथमिकता नहीं है। एनडीए में शामिल होने पर जमुई सांसद ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है। अंतिम फैसला होने के पहले कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म के लिए ठीक नहीं होगा।

लालू यादव का भी आया कॉल…

लोजपा (रामविलास) से जुड़े सूत्र बताते हैं कि भाजपा की तरफ से लगातार प्रेशर बनाया जा रहा है। बावजूद इसके चिराग ने अभी अपनी हामी नहीं भरी है। हालांकि, आज ही वो पटना से दिल्ली जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इनके ऊपर सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी डोरे डाल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो 5 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 77वीं जयंती के मौके पर लालू प्रसाद ने चिराग को कॉल किया था। उन्हें महागठबंधन में आने को कहा। हालांकि गठबंधन में नीतीश कुमार के होने की बात कह चिराग ने लालू प्रसाद की बातों को टाल दिया।

Read more: प्रयागराज में सब्जी विक्रेता से मारपीट कर टमाटर की लूट …

चिराग के लिए केंद्रीय मंत्री की कुर्सी पक्की…

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान के आवास पहुंच कर कहा कि हम दोनों भाई मिले हैं, जब मिलते हैं तो कुछ न कुछ बात होती है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चिराग लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं। आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे। इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि चिराग पासवान की केंद्रीय कैबिनेट में एंट्री निश्चित हो चुकी है।

बैठक के बाद नित्यानंद राय ने क्या कहा?

चिराग से मीटिंग के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि यह हमारा पुराना घर है। जब हम मिलते हैं, तो हमेशा अच्छा लगता है। राम विलास पासवान और बीजेपी ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। वहीं विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये पीएम मोदी की लोकप्रियता के डर के कारण है। न तो उनके पास कोई नेता है, और न ही कोई नीति। उन्हें नीति, सेवा और नेतृत्व के बारे में पीएम मोदी से सीखना चाहिए।

नाराजगी के बावजूद बीजेपी के थे साथ…

चिराग पासवान ने नाराजगी के बावजूद बिहार में हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी के लिए प्रचार किया। जिसका नतीजा यह निकला कि अब बीजेपी चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री के पद से नवाज ने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है, उनकी यह कुर्सी पक्की हो चुकी है। जल्द ही उन्हें केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा बनाया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version