केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संकल्प पत्र को लेकर की पत्रकारों से चर्चा..

Mona Jha
By Mona Jha
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संकल्प पत्र को बताया मध्य प्रदेश का उज्जवल भविष्य
  • राहुल गांधी की भोपाल में सभा को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Gwalior संवावददाता

Gwalior : जाति पाति मजहब के आधार पर देश नहीं चलता है,सबका साथ सबका विकास BJP का यही मंत्र है,मैं समझता हूं जो लोग देश के लिए काम करना चाहते हैं, उनको यही मंत्र अपनाना चाहिए,राहुल जी एक पार्टी के नेता हैं और वह अपने पार्टी का कैंपेन करने आ रहे हैं और डेमोक्रेसी में सभी को अपना कैम्पेन करने का अधिकार है।भविष्य में संगठन यदि आपको प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये, आपका निर्णय क्या होगा ,इस सवाल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर ।यह विषय कल क्या होगा मुझे मालूम नहीं है, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, फिलहाल अभी शिवराज सिंह चौहान जी हमारे मुख्यमंत्री हैं।

Readmore: गायों के पैरों तले खुद को कुचलने की परंपरा, यहां देखें वीडियो..

BJP में भगदड़ का माहौल है क्या?

चुनाव नजदीक है और ग्वालियर के दो पूर्व विधायक मदन कुशवाह और बृजेन्द्र तिवारी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, बीजेपी में भगदड़ का माहौल है क्या? इस सवाल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर।भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है ,वैसे तो किसी व्यक्ति को किसी पार्टी में रहना है तो पूरी निष्ठा पूर्वक रहना ही चाहिए, लेकिन कई बार टिकट की महत्वाकांक्षा अपेक्षा रहती है, एक से अधिक चुनाव लड़ने वाले होते हैं लेकिन टिकट एक को ही दिया जा सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति कभी-कभी पैदा हो जाती है।

Read more : पहले चरण की हुई वोटिंग, फूटा कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा

BJP प्रवक्ता ने शायराना अंदाज में सपा पर कसा तंज | I.N.D.I Alliance

इस बार भी सर्वाधिक सीट BJP ही जीतेगी

चुनाव बेहद करीब है, ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा कितनी सीट जीत रही है?, इस सवाल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर।जितना मैं मध्य प्रदेश और ग्वालियर चंबल संभाग में घूम रहा हूं,उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी को सर्वाधिक सीट मिल रही है और ग्वालियर चम्बल अंचल में पिछली बार चूक हो गई थी,हालांकि उससे पहले हमारा रिकार्ड बहुत अच्छा रहा है, लेकिन इस बार वह चूक हम नहीं होने देंगे और इस बार भी सर्वाधिक सीट भाजपा ही जीतेगी।

Share This Article
Exit mobile version