ED पर हमले को लेकर एक्शन में केंद्रीय गृह मंत्रालय! राज्य सरकार से मांगा जवाब

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Attack On ED: पिछले कई दिनों से ED लगातार देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी हुई थी। इसी छापेमारी के दौरान पिछले हफ्ते ED पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पहुंची, जहां पर छापेमारी के दौरान ED की टीम पर हमला किया गया था। तभी से सियासत काफी गरमा गई थी। इसी संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन मोड में आ गया है। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

read more: सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना..

तृणमूल और विपक्षी दल के बीच लगातार जुबानी जंग

बता दे कि इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल और विपक्षी दल भाजपा के बीच लगातार जुबानी जंग छिड़ी हुई है। वहीं इसी संबंध में राज्य सराकार के कुछ मंत्रियों ने यह जताने की कोशिश की जो घटना हुई है वह सिर्फ जन आक्रोश के कारण हुई है। पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को दावा किया कि ऐसे हमले देश के अन्य हिस्सों में भी होंगे जहां जांच एजेंसियां छापेमारी करती हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि, ‘‘हमने राज्य में एक स्थान पर जनाक्रोश का विस्फोट देखा… भविष्य में भारत में अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाएं होंगी।’’ मंत्री के बयान पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को तुरंत सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहिए।

जानें पूरा मामला..

मामला 5 जनवरी का है, जब ED की टीम छापेमारी के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची थी। जब शेख के सैकड़ों समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया था। उस हमले में 3 अधिकारी घायल भी हो गए थे। बता दे कि ED राज्य की राशन प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में संदेशखाली में नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहंची थी। हमले के बाद ईडी ने कहा था कि हमारी तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी टीम और सीआरपीएफ कर्मियों पर 800-1000 लोगों ने जान लेने के इरादे से हमला किया। ये लोग लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार से लैश थे।

ईडी अधिकारियों के सामान भी छीन लिया

इसके सात ही अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाए कि हिंसक भीड़ ने ईडी अधिकारियों के निजी और आधिकारिक सामान जैसे कि उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि भी छीन लिए, या लूट लिए लिए थे और एजेंसी के कुछ वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था।

read more: मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद Rashid Khan ने 55 साल की उम्र में कहा अलविदा

Share This Article
Exit mobile version