Ram Mandir Opening: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर तरफ रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। दुल्हन की तरह अयोध्या नगरी सजाई जा रही है। समारोह के लिए लगातार विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार (13 जनवरी) को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता दिया गया है।
read more: प्यार का चढ़ा जुनून पति को छोड़ महिला प्रेमी संग हुई फरार..
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया
आपको बता दे कि तीर्थ क्षेत्र ने इन सभी का राम मंदिर को वर्तमान स्थिति में लाने में महत्वपूर्ण योगदान बताया है। जेपी नड्डा ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या आएंगे। जगत प्रकाश नड्डा ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वह आएंगे। अमित शाह और राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने व दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करेंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।
read more: गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति,जानिए क्या है उनका प्लान?
अयोध्या नगरी में की जा रही खास व्यवस्थाएं
22 जनवरी को बहुत ही ऐतिहासिक दिन होने वाला है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान किए जाएंगे। अयोध्या नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए भी खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके लिए होटल, धर्मशाला-गेस्ट हाउस, होम स्टे-पेइंग गेस्ट, टेंट सिटी-आश्रय स्थल, डॉरमेट्री आदि में व्यवस्था की जा रही हैं।
मौजूदा तैयारियों के मद्देनजर वर्तमान में 60 होटलों में 40 कमरों के हिसाब से 7200 लोगों को ठहराया जा सकेगा। इसके अलावा 171 धर्मशाला-गेस्ट हाउस में 17 हॉल और 2742 कमरों की अनुमानित व्यवस्था भी है। 2742 कमरों में 4 लोगों और 17 हॉल में 5 लोगों के ठहराने के इंतजाम किए जा रहे हैं. करीब 11,818 लोग रामनगरी में रुककर दर्शन-पूजन कर सकेंगे।
read more: बिना पासपोर्ट-वीजा के एकसाथ इतने भारतीय पहुंच गए दूसरे देश…