यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने 2025 के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2691 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति की जाएगी।सभी इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी से लेकर 5 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दे, आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जा सकते हैं।
Read More:Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पदों के लिए बढ़ाई आवेदन की तारीख, जानें नई लास्ट डेट

योग्यता और उम्र सीमा
यूनियन बैंक भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, सभी महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का शुल्क है। इसके अलावा, पीडब्ल्यूबीडी (PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। सभी श्रेणियों के आवेदकों को जीएसटी शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

Read More:UP NEET PG 2024: स्ट्रे राउंड काउंसलिंग शेड्यूल और सीट आवंटन की तारीख जारी, जाने पूरी डिटेल्स
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और अन्य मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को यूनियन बैंक द्वारा अप्रेंटिस पद पर नियुक्त किया जाएगा।
Read More:IGNOU Admission 2025: छात्रों के लिए आवेदन करने की बढ़ी तिथि, जानें कैसे करें पंजीकरण?

कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, unionbankofindia.co.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर दिए गए ‘करियर’ टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, ‘अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन के दौरान सभी दस्तावेजों की सही जानकारी और आवश्यक विवरण भरना सुनिश्चित करें।