प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, सदर विधायक ने लाभार्थियों को बांटी चाबी

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रतापगढः संवाददाता- गणेश राय
प्रतापगढ़ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनपद वाराणसी में पीएम स्वनिधि, पीएम आवास (ग्रामीण), आयुष्मान भारत से सम्बन्धित लाभार्थियों को चेक/चाबी का वितरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में किया गया। सजीव प्रसारण को सीधा अतिथियों व लाभार्थियो द्वारा देखा गया। इसी प्रकार विकास खण्ड मुख्यालय एवं क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर भी सजीव प्रसारण लाभार्थियों द्वारा देखा गया।

इस अवसर पर सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि पहले की सरकारों में कई गरीब परिवार विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जाते थे। लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी है। तब से सभी गरीब, असहाय पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

विधायक ने दिया लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबीः

उन्होने कहा कि जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहड़ी एवं पटरीवाले 5040 लाभार्थियों को 10 हजार की प्रथम किस्त, 826 लाभार्थियों को 20 हजार की दूसरी किस्त तथा 54 लाभार्थियों को 50 हजार की तीसरी किस्त दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि जनपद में 505385 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। और 33000 लाभार्थिर्यो का ईलाज जनपद एवं जनपद के बाहर विभिन्न अस्पतालों में कराया गया है। मौर्य ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास के साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनायें जन-जन तक शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पहुचांयी जा रही है।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण का शुभारम्भ किया। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत रूपये 5442 करोड़ से निर्मित 4.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश व चाबी वितरण कार्यक्रम किया गया।
जिसके तहत जनपद में आज पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम स्वनिधि एवं आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। जनपद में जो भी योजनायें संचालित है, उनको पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने तुलसीसदन सभागार में ए0सी0 लगवाये जाने का अनुरोध किया जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही ए0सी0 लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभः

कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने भी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीब, असहायों की सरकार है और सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबों को मुक्त ईलाज मुहैया कराया जा रहा है तो वही लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार से अनेकों योजनायें संचालित है।

पीएम स्वनिधि एवं आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/गोल्डेन कार्ड का किया गया वितरणः

कार्यक्रम के दौरान जनपद में पीएम स्वनिधि योजना के 15 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 85 लाभार्थियों को चाबी का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत 08 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत विकास खण्ड/क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 8900 लाभार्थियों का गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, पीओ डूडा जितेन्द्र पाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम अचल कुरील, पीडी डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, डिप्टी सीएमओ, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला सहित पार्टी के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा ने किया।

Share This Article
Exit mobile version