औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर कानपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार व सड़क किनारे खड़ी एक महिला चपेट में आ गई। जिससे चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के समीप सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कानपुर की ओर से इटावा की ओर जा रही थी। जैसे ही वह मंडी समित के समीप पहुंची कि तभी वहां एक मारुति वैन से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार दो लोगों को चपेट में ले लिया। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी एक महिला भी चपेट में आकर घायल हो गई।
Read More: Military Nursing Recruitment 2023: मिलिट्री नर्सिंग में निकली वैकेंसी, ऐसे कैसे करें आवेदन
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में विधि पुत्री अतुल कुमार दीक्षित अपने बाबा रमाकांत पुत्र शिवकुमार निवासी ब्रह्म नगर के साथ इटावा पेपर देने जा रही थी, वहीं विद्यालय जाने के लिए इंतजार कर रही कुसुम देवी पत्नी नारायण तिवारी निवासी पढ़ीन दरवाजा भी घायल हो गई। इसके अलावा अखिलेश राजपूत पुत्र श्याम सुंदर निवासी बेला सड़क किनारे खड़ा हुआ था वह भी चपेट में आकर घायल हो गया। घायलों में अखिलेश, रमाकांत एवं कुसुम देवी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।