‘चाचा को फिर गच्चा दे दिया गया…’CM Yogi के तंज पर विधानसभा में लगे ठहाके…शिवपाल यादव ने भी दिया जोरदार जवाब

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cm yogi

UP Assembly Monsoon Session 2024: यूपी विधानसभा सत्र (UP assembly session) की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. आज विधानसभा में उस समय ठहाके गूंज उठे जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के तंज का जवाब दिया. मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारा करते हुए कहा, “चाचा को फिर गच्चा दे दिया गया.” यह तंज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस फैसले पर था, जिसमें सिद्धार्थनगर स्थित इटवा से विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है.

Read More: Delhi Coaching Accident में मृतक छात्रों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता घोषित

सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर साधा निशाना

सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर साधा निशाना

बताते चले कि समाजवादी पार्टी की ओर माता प्रसाद को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है. इसी को लेकर सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने विधानसभा में बिना शिवपाल यादव का नाम लिए उनपर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष को चयन के लिए बधाई देता हूं. आखिर आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.”

शिवपाल यादव का सीएम योगी को तंज

फिर क्या था शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) के तंज का जोरदार जवाब देते हुए कहा, “देखिए, हमको गच्चा नहीं मिला है. पांडेय जी बहुत सीनियर हैं और हम लोग समाजवादी हैं. आपकी (स्पीकर सतीश महाना) तरफ से भी हमने कहीं न कहीं कुर्सी की तरफ इशारा किया था. मेरी कुर्सियां बदलती रहीं. मैं कहना चाहूंगा कि तीन वर्ष मैं आपके संपर्क में रहा तो गच्चा तो आपने भी दिया.” शिवपाल यादव के इतना कहते ही पूरे सदन में ठहाके लगने लगे.

Read More: Rajendra Nagar हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग क्लासेस पर प्रशासन ने सरकारी सील लगाई

‘2027 में सपा फिर से आगे आएगी’

'2027 में सपा फिर से आगे आएगी'

इसी कड़ी में आगे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा, “जब आपने गच्चा दिया तो आप पीछे चले गए और सपा आगे चली गई. अब देख लेना, 2027 में सपा फिर से आगे आएगी और आपके जो डिप्टी सीएम हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे. 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे.”आपको बता दे कि शिवपाल सिंह यादव के इस हास्य भरे जवाब ने सदन का माहौल हल्का और मनोरंजक बना दिया. शिवपाल ने मुख्यमंत्री के तंज का बेहद दिलचस्प और मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

‘महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर’

'महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर'

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, “महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है. प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है. आगे उन्‍होंने कहा क‍ि 2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है. मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले 7 वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है. 2017 से पहले कुल 10,000 महिला पुलिस भर्ती हुई थी. 2017 से 2023 तक जो भर्तियां हुई हैं उसमें 20,000 महिला पुलिस की भर्ती हुई है. यानि आजादी के 70 वर्षों में जितनी भर्ती हुई उससे दोगुनी भर्ती पिछले 5 वर्षों में हुई है. ये सरकार महिला के सुरक्षा के प्रति गंभीर है.”

Read More: Google ने ईमेल वेरिफिकेशन बायपास कर Malware वाले वर्कस्पेस अकाउंट बनाने की खामी को किया ठीक

Share This Article
Exit mobile version