Rajasthan News :हाल ही में भारत-पाक पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था। यहां शनिवार रात तारबंदी पार कर एक पाक नागरिक भारत में घुस गया और सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं तारबंदी पार करने के बाद यह युवक 11 किमी का पैदल तय कर सेड़वा थाना क्षेत्र के झड़पा गांव तक पहुंच गया, जहां ग्रामीणों की मदद से पुलिस व बीएसएफ ने पकड़ लिया।
इस बीच भारत में घुसे पाकिस्तानी नागरिक ने सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ की जो वजह बताई, उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पाक नागरिक ने बताया कि गर्लफ्रेंड के परिजन उसके पीछे दौड़े तो वह भागता हुआ भारतीय सीमा के अंदर घुस गया।
Read more : Farmers News: सैफई में सूदखोरों से तंग आकर में किसान ने परिवार के साथ की आत्महत्या
प्यार में युवक ने भारत-पाक सीमा की सरहद ही पार कर दी
दरअसल प्रेमिका से मिलने गए पाकिस्तान के एक युवक ने भारत-पाक सीमा की सरहद ही पार कर दी। तारबंदी पारकर वो भारतीय सीमा में घुस गया। वो भारतीय सीमा में 15 किमी और भीतर जा पहुंचा।युवक अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की हिरासत में है। पाक नागरिक ने बताया कि देर रात भागने के दौरान वह भटक गया था
और भारतीय सीमा के 15 किलोमीटर अंदर की तरफ झड़पा गांव पहुंच गया। सुबह ग्रामीणों ने जब उसे देखा और पूछताछ की तो वह पाकिस्तान के थारपारकर जाने के लिए बस का पता ठिकाना पूछने लगा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बीएसएफ के हवाले कर दिया।
Read more : Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश से अब तक 7 की मौत, 300 को रेस्क्यू कर बचाया..
गर्लफ्रेंड के घर वालों ने दौड़ाया तो भारतीय सीमा में घुसा
वहीं इस मामले के बारें में बाड़मेर एसपी ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में घुसे पाक नागरिक का नाम जगसी पुत्र परशुराम है। वह 24 अगस्त की रात पाक सीमा पर स्थित एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।जहां प्रेमिका के घर वालों को जब इस बारे में पता चला तो वह वहां से भाग निकला।
एसपी ने बताया कि संभवतः डर के कारण शख्स तारबंदी पार कर भारतीय सीमा के अंदर घुस गया।वहीं 24 अगस्त की रात करीब 2:48 बजे पाक नागरिक बीएसएफ के कैमरों में देखा गया है। एसपी के मुताबिक पाक नागरिक के कब्जे से 2 सिम लगा एक मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है।
Read more : UP Digital Media Policy 2024 को मंजूरी…इंफ्लुएंसर्स को मोटी कमाई का मौका तो वहीं आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी सजा का प्रावधान
इंडियन बॉर्डर से 7 किमी दूर पाक स्थित है उसकी प्रेमिका का गांव
भारत के नवातला बॉर्डर से महज 7 किलोमीटर दूर पाक नागरिक की 17 साल की प्रेमिका का गांव घोरामारी है. दोनों के बीच 2020 से लव अफेयर चल रहा है. 24 अगस्त की रात को जगसी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। वहां पहुंचकर उसने अपनी प्रेमिका को भागकर चलने की जिद की। लेकिन, प्रेमिका ने साफ इनकार कर दिया. इसी बीच प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक लग गई और पाक नागरिक जगसी वहां से भाग निकला।