ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़, केंद्र संचालक गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बागपत: रोशन कुमार

Baghpat: बागपत में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रही फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़ किया है. ब्यूटी पार्लर की दुकान दिखा कर फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा था. हरियाणा और बागपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इसके संचालक को हिरासत में लेकर मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.

read more: रामलीला मैदान में ‘इंडिया गठबंधन’ की महारैली,विपक्षी दलों का दिखेगा जमघट

क्या है पूरा मामला ?

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चामरावल रोड का है. जहां हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाएं जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर का बंदा कर दिया. इसमें बिना मानक पूरा यह केंद्र को चलाया जा रहा था, जिसमें अवैध रूप से भूमि जांच की जा रही थी. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस प्रकार हवाई की और इसे सील कर दिया फिलहाल पुलिस ने अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

केंद्र संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर दीपक ने बताया कि हरियाणा और बागपत स्वास्थ्य विभाग के ब्यूटी पार्लर के अंदर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र केंद्र चलाई जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर छापेमारी करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भूमि जांच करने के लिए ₹15000 लेते थे हरियाणा और बागपत स्वास्थ्य विभाग से संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संचालक और उसकी एक महिला को अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाते पकड़ा गया. फिलहाल उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है.

read more: इफ्तारी कर टहलने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Share This Article
Exit mobile version