UKPSC Pre Recruitment 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 (PCS) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 123 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in और http://pscuk.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई, 2025 निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क भी इसी तिथि तक जमा किया जा सकता है।
Read More:CG Board Exam Result:छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? जाने देखें परिणाम
पदों के लिए आवेदन
आयोग के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक व सतर्कता विभाग) के 3 पद, पुलिस अधीक्षक (गृह विभाग) के 7 पद, वित्तीय अधिकारी/कोषाधिकारी (वित्त विभाग) के 10 पद, सहायक निदेशक/लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त विभाग) के 6 पद, उप निबंधक श्रेणी-2 के 12 पद, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13 पद, राज्य कर अधिकारी के 17 पद, सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी (शहरी विकास विभाग) के 7 पद, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के 2 पद, उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/विधि अधिकारी (विद्यालय शिक्षा विभाग) के 15 पद, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी (समाज कल्याण विभाग) के 2 पद शामिल हैं। कुल 24 विभागों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अधिकांश पदों के लिए किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। हालांकि, कुछ पदों पर विशेष अर्हता निर्धारित की गई है। उदाहरण के लिए, सहायक निदेशक/लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ सीए की डिग्री आवश्यक है। उप निबंधक पद के लिए लॉ की डिग्री, उप शिक्षा अधिकारी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, और समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक पद के लिए समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन अनिवार्य है।
Read More:CUET PG 2025 के परिणाम जारी…जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका..
आयु सीमा
इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को की जाएगी। अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2004 के बाद और 2 जुलाई 1983 से पहले का नहीं होना चाहिए।