उज्जैन की Nikita Porwal ने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब, मिस वर्ल्ड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Nikita Porwal

Miss India 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) ने ‘मिस इंडिया 2024’ (Miss India 2024) का खिताब जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर दिया है. 16 अक्टूबर की रात मुंबई के महालक्ष्मी स्थित फेमस स्टूडियो में आयोजित इस प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट में निकिता ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया. फेमिना मिस इंडिया के इस कार्यक्रम में रेखा पांडे को पहली रनर अप और आयुषी ढोलकिया को दूसरी रनर अप घोषित किया गया.

Read More: ‘पार्टी मुझे चौकीदार बनाएगी तो भी निष्ठा से करूंगा काम’ Haryana में नई सरकार के गठन से पहले Anil Vij के बदले सुर

निकिता का करियर और शुरुआती सफर

निकिता का करियर और शुरुआती सफर

बताते चले कि निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) महज 18 साल की उम्र से ही अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने एक टीवी एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके नाम 60 से अधिक नाटकों में काम करने का अनुभव है और उन्होंने एक फिल्म में भी अभिनय किया है. यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है और जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है. निकिता की पढ़ाई भी काफी शानदार रही है. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बड़ौदा के महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी से पूरी की. उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिणाम है कि वह न सिर्फ़ एक सफल एक्टर हैं, बल्कि मिस मध्य प्रदेश का खिताब भी जीत चुकी हैं.

क्या है निकिता का सपना?

क्या है निकिता का सपना?

निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) का बड़ा सपना बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखना है. वह प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)के साथ काम करने की ख्वाहिश रखती हैं. निकिता का कहना है कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम करना उनके करियर का सबसे बड़ा लक्ष्य है. यह सपना उनके आदर्श, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड, ऐश्वर्या राय से प्रेरित है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद संजय लीला भंसाली की कई बड़ी फिल्मों में नजर आई हैं. निकिता चाहती हैं कि वह भी उनकी तरह इस सफर को आगे बढ़ाएं.

Read More: वर्कआउट के दौरान लगी गंभीर चोट, Rakul Preet Singh बेड रेस्ट पर, वीडियो में शेयर की हेल्थ अपडेट

एनिमल वेलफेयर के प्रति समर्पित निकिता

अभिनय और मॉडलिंग के अलावा, निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) का एक और महत्वपूर्ण पक्ष है—उनका पशुओं के प्रति प्यार. वह एनिमल वेलफेयर के लिए काम करती हैं और यह उनके दिल के बहुत करीब है. निकिता का कहना है कि वह हमेशा से जानवरों की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम करती रही हैं और भविष्य में भी इस दिशा में अपना योगदान देती रहेंगी. उन्होंने अपनी सफलता के इस सफर में एनिमल वेलफेयर को अपने कार्य का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया है.

मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी निकिता

मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी निकिता

मिस इंडिया 2024 (Miss India 2024) का खिताब जीतने के बाद अब निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World competition) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह उनके जीवन का एक और बड़ा सपना है, जिसे वह जल्द ही पूरा करने जा रही हैं. निकिता का मानना है कि यह खिताब सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी युवतियों की जीत है जो बड़े सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करती हैं. निकिता की इस बड़ी जीत से उनके परिवार और मित्रों के साथ-साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब सभी को उम्मीद है कि वह मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम और भी ऊंचा करेंगी.

Read More: Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने, पड़ोसी राज्यों को लेकर शुरू हुई सियासी जंग

Share This Article
Exit mobile version