UGC-NET की परीक्षा रद्द,पेपर लीक होने का शक, CBI करेगी मामले की जांच..

Mona Jha
By Mona Jha

UGC-NET June 2024 Exam Cancelled:केंद्र सरकार ने 18 जून को हुए यूजीसी नेट 2024 पेपर को रद्द कर दिया है। यह निर्णय परीक्षा में गड़बड़ी के कारण लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन करती है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया गया है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देशभर के विश्वविद्यालयों में पीएचडी, जूनियर रिसर्च फेलोशिप, और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए किया जाता है।यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। इस बार 83 विषयों का एग्जाम दो शिफ्टों में हुआ। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी।

UGC-NET

पहले यूजीसी नेट की परीक्षा ऑनलाइन होती थी, लेकिन इस बार इसे पेन-पेपर मोड में इसलिए किया गया ताकि सभी सब्जेक्ट्स और सेंटर्स पर एग्जाम एक ही दिन में आयोजित हो सके और दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में भी एग्जाम आयोजित किया जा सके।

Read more : NEET परीक्षा पर बढ़ा विवाद, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से की जांच की मांग

आरोपों में घिरी NTA

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर विवादों में फंस गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में एनटीए को दो सप्ताह का नोटिस जारी किया है, और अगली सुनवाई 8 जुलाई को निर्धारित की गई है। यह विवाद 11 जून को छात्रा शिवांगी मिश्रा और नौ अन्य छात्रों द्वारा दायर याचिका के आधार पर उठा, जिसे 1 जून को दायर किया गया था।

UGC-NET June 2024 Exam Cancelled

याचिका में आरोप लगाया गया था कि बिहार और राजस्थान के परीक्षा केंद्रों में गलत प्रश्न पत्र वितरित किए गए थे, जिससे गड़बड़ी हुई। छात्रों ने परीक्षा रद्द करने और एसआईटी जांच की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया, लेकिन एनटीए को नोटिस जारी कर पेपर लीक और ग्रेस मार्किंग के मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा है।

Read more : NCERT 12 की नई किताब से हटा ‘बाबरी मस्जिद’ का जिक्र,जोड़े गए ये नए टाॅपिक..

नीट (यूजी) परीक्षा पर यह हुआ फैसला

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नीट (यूजी) परीक्षा-2024 से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से सुलझा लिया गया है। पटना में परीक्षा के संचालन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है

UGC NET दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी हो सकती है जारी, जानें डाउनलोड करने  का तरीका | UGC NET Exam 2023 City Slip to Released Check UGC NET Exam Date  | TV9 Bharatvarsh

इस रिपोर्ट के मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.बयान में कहा गया है किसरकार परीक्षाओं की पवित्रता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह दोहराया जाता है कि इस मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more : NEET परीक्षा केस में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म, कहा-हमें हू-ब-हू मिला था पेपर

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

इस दौरान कांग्रेस ने एक्स हैंडल पर लिखा कि मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, ‘बीजेपी सरकार को बताना होगा कि आखिर क्या वजह है कि सारे पेपर लीक हो रहे हैं। नकल माफिया से किसकी मिलीभगत है। हर बार ये पेपर लीक क्यों होते हैं।’

UGC-NET June 2024 Exam Cancelled

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक होने के कारण यूजीसी-नेट रद्द कर दिया है। क्या एनटीए इतनी लापरवाही है। कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version