Udhampur Encounter: J&K के उधमपुर-कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर,इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
udhampur encounter

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आज सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक एम 4 राइपल,एक एके 47 और पिस्टल समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं।इससे पहले सुरक्षाबलों के जवानों ने उधमपुर और कठुआ के संवेदनशील इलाकों में गहन तलाशी अभियान की थी।

Read More:J&K Assembly Elections: ”PM मोदी झूठ बोलने में शर्माते नहीं”…अनंतनाग में BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

सुरक्षा बलों ने बसंतगढ़ के खानेर्ड इलाके में मुखबिरों की मदद से आतंकवादियों के होने की सूचना पर जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हो गई कुछ राउंड फायरिंग होने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपे 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Read More:UP By Elections 2024: यूपी में सियासी हलचल तेज! सपा के बागी विधायक दे सकते हैं इस्तीफा, 17 सीटों पर उपचुनाव की संभावना

सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने बताया कि,मुठभेड़ उस समय हुई जब सेना और पुलिस का संयुक्त दल आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने पर खंडरा टॉप की ओर बढ़े उन्होंने बताया कि,इलाके में छिपे आतंकवादियों ने दोपहर करीब 12.50 बजे जवानों के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी उन पर जवाबी कार्रवाई की और सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए हैं।

Read More:Haryana Election 2024: कुश्ती के बाद अब राजनीति में ताल ठोकेंगी विनेश, आज दाखिल करेंगी नामांकन

चुनाव को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा चौकसी

आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर में 18,25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी चौकसी बरती जा रही है।घाटी के विभिन्न इलाकों में जवान लोगों की सख्ती से तलाशी ले रहे हैं साथ ही आन-जाने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग,पुलवामा,शोपियां और कुलगाम में 16 सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा।दूसरे चरण का मतदान जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होगा। इसके अलावा जम्मू, कठुआर और सांबा जिलों में दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Share This Article
Exit mobile version