नीतीश की राह पर उद्धव ठाकरे!बोले,’हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे आपने हमें किया दूर’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है.इंडिया गठबंधन तैयार करने वाले नीतीश कुमार ने ऐन वक्त पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों का साथ छोड़कर भाजपा के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल हुए वहीं अब नीतीश कुमार के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति थोड़ा नरम दिखाई पड़ रहे हैं.पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि,हम पहले शत्रु नहीं थे हम तो आपके साथ थे.हमेशा आपको शत्रुओं से बचाया है,शिवसेना तो आपके साथ थी।

Read More:पूर्व डिप्टी CM Manish Sisodia को कोर्ट से राहत,बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत

हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे,आज भी नहीं हैं

उद्धव ठाकरे ने कहा कि,मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये कहना चाहता हूं कि,हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे,आज भी नहीं हैं.हम आपके साथ थे,शिवसेना आपके साथ थी.हमने तो पिछली बार अपने गठबंधन के लिए प्रचार भी किया था।उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि,आप प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि विनायक राऊत जैसे हमारे सांसद चुने गये लेकिन बाद में आपने हमें खुद से दूर कर दिया। हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी कायम है लेकिन आज,भाजपा उस भगवा झंडे को फाड़ने की कोशिश कर रही है।मोदी जी अगर आपके चिल्ले-पिल्ले ठीक से काम करते तो आपको देश भर में ये पार्टियां तोड़ने-फोड़ने की नौबत न आती। एक समय ऐसा था जब देश की जनता आपको सिर पर बैठाती थी और खुद ही नेता चुन कर देती थी.आप आज देख लीजिए।

Read More:Jharkhand में विश्वास मत हासिल करने में सफल रहे चंपाई सोरेन,पूर्व सीएम ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल

फिर से अगर भाजपा आई तो नहीं होगा गणतंत्र दिवस

उद्धव ठाकरे ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि,अन्य सभी चुनाव की तुलना में साल 2024 का लोकसभा चुनाव अब तक का सबसे अहम चुनाव है.उद्धव ठाकरे ने कहा कि,अगर भारतीय जनता पार्टी आगे भी लोकसभा चुनावों में फिर से जीतती है तो अगले साल कोई गणतंत्र दिवस नहीं होगा.उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समझना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई अन्य दलों को तोड़कर उनके नेताओं को इसमें शामिल करने के कारण कमजोर हो गई है.उद्धव ठाकरे ने कहा कि,वो किसी व्यक्ति विशेष के विरोधी नहीं हैं, बल्कि झूठ और तानाशाही के खिलाफ हैं।देश को पूर्ण बहुमत वाली सरकार की नहीं बल्कि विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा गठित इंडिया गठबंधन के शासन की जरुरत है,जो सभी को साथ लेकर चलेगा।

Share This Article
Exit mobile version