Taj Mahal में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक,CISF ने पकड़ा; वायरल वीडियो पर हुआ बवाल

Mona Jha
By Mona Jha

Taj Mahal News In Hindi उत्तर प्रदेश के आगरा में आज सुबह हड़कंप मच गया। यहां दो युवक ताजमहल में गंगाजल चढाने पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा है कि सावन माह के शनिवार को दो युवकों ने आगरा के ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया। उन्होंने गंगाजल की बोतल लेकर मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर इसे चढ़ाया। तहखाने के दरवाजे से कब्रों तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं।

इस समय, कई हिंदूवादी संगठन ताजमहल को “शिव मंदिर” या “तेजोमहालय” मानते हैं और इसे हिंदू धर्म से जुड़ी संस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र मानते हैं। यह विचार उन्हें ताजमहल पर आरती करने और जलाभिषेक करने के लिए प्रेरित करता है।

Read more : Sana Makbul ने जीता ‘Bigg Boss OTT 3 का ताज, फिनाले में मारी बाजी..

पुलिस के एक अधिकारी ने जांच की बात कही

पिछले कुछ वर्षों में, सावन के सोमवार को, शिवसैनिक ने यमुना के किनारे से ताजमहल पर आरती उतारने का प्रयास किया था।वही इस बीच युवकों ने अंदर जाते और जल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया है। सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान मथुरा के वीनेश और श्याम के रूप में की गई है। पुलिस की ओर से ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने जांच की बात कही है।

Read more : NEET Paper Leak मामले पर राघव चड्ढा ने मोदी सरकार को घेरा,कहा-‘देश में मुन्ना भाई..

युवक मथुरा के रहने वाले है

हिंदू युवकों ने ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है। दोनों युवकों को पानी की बोतल के साथ पकड़ लिया गया है। एक युवक पानी की बोतल लेकर ताजमहल के मुख्य मकबरे तक पहुंच गया और तहखाने के दरवाजे पर बोतल को उड़ेल दिया। सीआईएसफ कर्मियों ने युवक को देख लिया, उसे बोतल के साथ पकड़ा है। घटना के कुछ देर बाद ही वीडियो वायरल हो गए। सीआईएसएफ द्वारा ​पकड़े गए युवक मथुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Read more : Olympics 2024: लक्ष्य सेन इतिहास रचने के करीब, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय..

कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थी महिला

वहीं इसके पहले भी आगरा ताजमहल को तेजोमहल मानकर एक महिला कांवड़ चढ़ाने के लिए पहुंच गई थी। महिला ने कहा कि उसे भोलेनाथ ने सपना दिया है। हालांकि पुलिस ने महिला को ताज वैरियर पर रोक लिया था और उसे समझा कर घर भेज दिया था।

Share This Article
Exit mobile version