अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सड़क हादसे

बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार

NALANDA: नालंदा जिले में देर शाम अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के भखरी गांव में घटी, जहां वज्रपात की चपेट में आने से संतोष ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक संतोष ठाकुर भखरी गांव में ही अपनी मवेशी को चरा रहे थे। इसी दौरान झमाझम बारिश होने लगी। झमाझम बारिश के बीच जोरदार वज्रपात हुआ। उसी की चपेट में संतोष ठाकुर आ गया जिससे उसकी मौत हो गई

मृतक के भाई ने लगया

वहीं दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के गोनावा गांव में घटी, जहां पानी में तैरता हुआ एक शव ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। घटना के संबंध में मृतक का भाई बोलबम मांझी का आरोप है कि उसकी पत्नी रेखा देवी का किसी से अवैध संबंध था। जिसकी भनक बोलबम मांझी को लग गई थी। पत्नी के द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

brother of the deceased

पति पत्नी के बीच अक्सर इस बात को लेकर मारपीट भी होता था। 2 दिन पूर्व भी इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी और उसके 2 दिन बाद ही बोलबम मांझी की मौत हो जाती है। इस घटना को लेकर शक की सुई बोलबम मांझी की पत्नी रेखा देवी के ऊपर है क्योंकि मृतक का हाथ में रस्सी और गले में गमछा बंधा हुआ था। फिलहाल पुलिस पत्नी रेखा देवी के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

READ MORE: दुराचार पीड़िता पर हुआ हमला, FIR दर्ज

जिला परिषद की बैठक, सांसद एवं उप विकास आयुक्त ने भी शिरकत

NALANDA: बिहार शरीफ के जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी के द्वारा किया गया। वहीं इस बैठक में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। बैठक के दौरान नालंदा सांसद कौशल कुमार ने कहा कि आज की सामान्य बैठक में मुख्य मुद्दा किसानों का छाया रहा। इस वर्ष नालंदा जिले में अल्प वर्षा होने के कारण सुखाड़ की स्थिति बन चुकी है।

Zilla Parishad meeting, MP and Deputy Development Commissioner also participated

हालांकि सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य डीजल अनुदान भी देने का काम किया है। लेकिन आज की सामान्य बैठक में मुख्य रूप से किसानों की बिजली, खाद,पटवन कि समस्या जैसे मुद्दे पर सामान्य बैठक के दौरान विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सरकार लगातार किसानों को लेकर काफी चिंतित है। सामान्य बैठक के दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी नालंदा सांसद एवं उप विकास आयुक्त के समक्ष रखने का काम किया।

Share This Article
Exit mobile version