Automobile News:Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है.कंपनी की ओर से मौके-मौके पर कई गाड़ियों को लॉन्च किया जाता है.हाल ही में कंपनी ने Fronx एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.कंपनी ने Fronx के कौन से वेरिएंट्स को मार्केट में लॉन्च किया है और इस नए वेरिएंट्स को आप किस कीमत पर खरीद सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको हम अपनी इस खबर में देंगे.देश की जानी मानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर मारुति की तरफ से कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx के दो नए बेहतरीन वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लॉन्चे कर दिया गया है….कंपनी की ओर से इनको किस दाम पर लॉन्च किया गया है,आइये आपको इसकी जानकारी देते हैं।
Read More:क्या चुनावी अखाड़े से बृजभूषण सिंह का संन्यास?बोले,’अब विरोधियों की जमकर उड़ाएंगे धज्जियां’
Maruti Fronx के 2 नए वेरिएंट लॉन्च
आपको बता दें कि,जानी मानी कंपनी मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर आने वाली Fronx के दो नए वेरिएंट्स को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है.कंपनी की ओर से इस एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स को Delta ट्रिम में लाया गया है.कंपनी की ओर से DELTA+ (O) 1.2L 5MT ESP और DELTA+ (O) 1.2L AGS ESP को लॉन्च किया गया है।
Read More:कौशांबी में AIMIM चीफ ओवैसी बोले-‘मोदी झूठ बोले वाले पीएम..वे सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर रहे’
जानिए क्या है डिफरेंस?
जान लें कि,इन दोनों ही वेरिएंट्स के इंजन और तकनीक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.मगर Delta+ के मैनुअल और एएमटी में विकल्प को दिया गया है लेकिन इनमें कुछ नए फीचर्स भी लाए गए हैं।
इंजन के फीचर्स
इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी की ओर से 1197 सीसी का ड्यूलजेट ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है.इससे एसयूवी को 66 किलोवाट की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.इसके 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलता है और इसके 5स्पीड एएमटी वेरिएंट के साथ 22.89 का एवरेज मिलता है।
Read More:Noida में नहीं थम रहा कुत्तों का हमला, पिटबुल ने 8 साल के मासूम को बुरी तरह नोचा..
कैसे हैं फीचर्स?
फ्रॉन्क्स के इस नए वेरिएंट में कंपनी की ओर से हेड-अप डिस्लेमिल,वायरलेस चार्जर,नौ इंच स्मार्ट प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम,स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्टेट जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है।
Read More:राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर में उमड़ी लाखों की भीड़
क्या है कीमत?
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार DELTA+ (O) 1.2L 5MT ESP वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 8.93 लाख रुपये रखी गई है.वहीं DELTA+ (O) 1.2L AGS ESP वेरिएंट को 9.43 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।