Mathura पानी की टंकी ढहने से दो की मौत, 10 घायल, सांसद हेमा मालिनी ने जताया दुःख

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
mathura tanki collapse

Mathura News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) की कृष्ण विहार कॉलोनी में रविवार शाम अचानक पानी की टंकी ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे को लेकर सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने गहरा दु:ख जताया है और कहा कि वे इस मामले की शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से करेंगी। हादसे के बाद बचाव व राहत कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है।

एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम, नगर निगम, और अग्निशमन दल की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम के 50 लोगों की टीम छह जेसीबी, दो हाइड्रा, पांच ट्रैक्टर और दो डंफर से मलबा हटाने में लगी हुई है। नगर निगम की टीम टंकी के खंभों को कटर से काटकर छोटा कर रही है। घनी आबादी के कारण वाहनों के संचालन में भी दिक्कतें आ रही हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने में 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है।

Read more: NEET Paper Leak मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी, मुख्य आरोपी अब भी फरार

निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल

आगरा की एसएम कंस्ट्रक्शन द्वारा छह करोड़ की लागत से बनी इस 2500 किलो लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ था और 2021 में पूरा हुआ। इसे 2023 में नगर निगम को हस्तांतरित किया गया। स्थानीय पार्षदों और अधिकारियों ने कई बार निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन इन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

Read more:NEET UG 2024 पुनर्परीक्षा के नतीजे घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित हुई थी परीक्षा

सांसद हेमा मालिनी का बयान

सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इस हादसे पर गहरा खेद जताया है और कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले की शिकायत करेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगी। वहीं नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कहा कि ओवर हेड टैंक के गिरने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Read more: तीन नए क्रिमिनल कानून लागू, पहली एफआईआर Delhi में हुई दर्ज

अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक राजेश चौधरी और कांग्रेस नेताओं ने भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विधायक राजेश चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है। इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सरकारी तंत्र की लापरवाही को उजागर किया है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

'कल्कि 2898 AD' मचा रही है बॉक्स ऑफिस पर धमाल | Kalki Movie Review |
Share This Article
Exit mobile version