हरदोई संवाददाता- Harsh Raj…
हरदोई: बेनीगंज इलाके में बच्चों द्वारा की जा रही खेल-खेल में खुदाई के दौरान एक पत्थर की प्राचीन मूर्ति मिली है यह मूर्ति लगभग दो फीट लंबी है।
जानकारी होते ही परिसर के अन्दर और बाहर ग्रामीण श्रद्धालु उमड़ पड़े और मूर्ती को देखने वालों का तांता लग गया। वहीं कुछ प्राचीन सिक्के मिलने की जानकारी भी सामने आ रही है, जिसके बाद प्रशासन को भी मामले की सूचना दे दी गई है।
एक प्राचीन भगवान श्री हरि की मूर्ति प्राप्त…
कोथावां विकास खंड के ग्राम गिरधरपुर स्थित निबोस आश्रम मंदिर परिसर के नज़दीक प्राचीन टीले की बच्चों द्वारा खेल खेल में खुदाई की जा रही थी। इस दौरान एक प्राचीन भगवान श्री हरि की मूर्ति प्राप्त हुई। जिसके बाद खुदाई से मिली मूर्ती को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ लग गई वहीं लोगो का कहना है, कि टीले पर गांव के कई छोटे बच्चों द्वारा खेल खेल में खुदाई की जा रही थी बच्चों द्वारा की गई खुदाई के दौरान लगभग 6 फुट जमीन के अंदर उन्हें एक ठोस भारी वस्तु मिली जिसे साफ करके बाहर निकाला गया तो वह भगवान श्री हरि की मूर्ति थी जिसकी ऊंचाई तीन फिट व चौड़ाई दो फुट है।
खुदाई स्थल एक प्राचीन टीला है…
पत्थर की नक्खासी करके चौकोर चार भुजाओं वाली यह मूर्ति है बीच में श्री हरि बिराजमान है जिनके साथ तमाम देवी देवता बिराजमान है। जानकारों का कहना है, कि यह श्री हरि की मूर्ति है। लोगों का कहना है कि खुदाई स्थल एक प्राचीन टीला है। यहां प्राचीन इमारत की नींव के अवशेष आज भी खुदाई के दौरान कार्य कर रहे लोगों को प्राप्त होते हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन ने उक्त टीले की खुदाई कराने की मांग की है। मूर्ति मिलने से श्रद्धा के साथ कौतूहल का विषय भी बना हुआ है।
Read more:
2- पुलिस हिरासत में युवक ने ब्लेड से काटी गर्दन…
हरदोई: बिलग्राम कोतवाली के अंदर एक युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। जिसे देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
इस तरह की हरकत से बिलग्राम पुलिस की नाकामी की पोल खुली है। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र श्रीपाल 30 वर्ष निवासी मोहल्ला सुल्हाडा को हाल ही में हुई चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा था। जिसे कोतवाली में बैठाकर पुलिस पूछताक्ष कर रही थी।
गर्दन और पेट पर ब्लेड से कई वार किए…
इसी बीच मौका पाकर बुधवार को उसने अपनी गर्दन और पेट पर ब्लेड से कई वार किए। जिससे उसकी गर्दन और पेट से खून बहने लगा। उसकी गर्दन से खून बहता देख पुलिस सकते में आ गयी और आनन-फानन में उपचार के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही सीओ सतेंद्र कुमार सिंह व एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गये। हाल ही में नगर में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने बिलग्राम नगर सहित आस पास के लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ कर रही है। उसी में सचिन नाम का युवक भी शामिल था।
आनन-फानन में सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया…
बताया जा रहा है, कि थाने के अंदर बैठे सचिन ने ब्लेड से अपनी गर्दन व पेट पर हमला कर लिया। जिससे उसकी गर्दन से खून निकलने लगा। पुलिसकर्मियों ने खून निकलता देख युवक को आनन-फानन में सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिलहाल स्थानीय लोगों की माने तो घायल की हालत स्थिर है। फिर भी इस तरह के मामले ने बिलग्राम पुलिस की नाकामी की पोल खोल दी है। हालांकि इलाके में पुलिस हिरासत में खुद पर किया गया हमला चर्चा में है।